यूपी: घर से निकलने से पहले वित्त मंत्री ने बजट ब्रीफकेस साथ रखकर की पूजा

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्योदय योजना शुरू की गई। हर घर में जल, बिजली और बैंकिंग की सुविधा मिलेगी। महिला सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

Aditya Mishra
Published on: 22 Feb 2021 7:51 AM GMT
यूपी: घर से निकलने से पहले वित्त मंत्री ने बजट ब्रीफकेस साथ रखकर की पूजा
X
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है। सड़क हादसे में मरने वाले किसानों को पांच लाख की आर्थिक मदद दी गई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को विधान सभा में अपना पहला पेपरलेस बजट पेश किया। यूपी सरकार का ये बजट कुल 5.50 लाख करोड़ का है, जो अभी तक का सबसे बड़ा बजट है।

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पेश हुए इस बजट में किसानों के मुफ्त पानी, सस्ता लोन, कोरोना वैक्सीन के लिए राशि, प्रदेश में एक्सप्रेस-वे और मेट्रो के जाल बिछाने का ऐलान किया गया है।

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने आज बजट पेश करने से पहले अपने आवास पर बजट बैग को मंदिर में रखकर पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जला अभिषेक किया।

उसके बाद दोनों हाथ जोड़कर भगवान शंकर से प्रार्थना की। यूपी सरकार का बजट बिना किसी शोर-शराबे के सदन में पेश हो, मन ही मन में भगवान से उन्होंने ऐसी कामना की।

ये भी पढ़ें...लैब टेक्नीशियन की बेटी ने जीता मिसेज इंडिया का खिताब, जिले का नाम किया रौशन

[video width="848" height="480" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/Suresh-Khanna.mp4"][/video]

किसानों को मिलेगा मुफ्त पानी

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अधिक उत्पादक वाली फसलों को चिन्हित करने का काम किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना होगी। इसके लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को मुफ्त पानी का ऐलान किया है।

उन्होंने कहा कि इसकी सुविधा के लिए 700 करोड़ रुपये दिया जाएग। किसानों को रियायती दाम पर लोन देने की भी घोषणा की है।

Budget Bag घर से निकलने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट ब्रीफकेस साथ रखकर की पूजा(फोटो:सोशल मीडिया)

UP में साढ़ पांच लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार का 5,50,270 करोड़ का बजट पेश किया है। बजट भाषण में उन्होंने कहा कि 2020-21 का बजट युवाओं और रोजगारों को समर्पित है। इसके साथ ही उन्होंने बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं।

ये भी पढ़ें...लखनऊ में इको रेंजर्स का स्वच्छता अभियान, आरजे प्रतीक ने की गोमती की सफाई

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुनी करना है। सड़क हादसे में मरने वाले किसानों को पांच लाख की आर्थिक मदद दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्योदय योजना शुरू की गई। हर घर में जल, बिजली और बैंकिंग की सुविधा मिलेगी। महिला सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

Budget घर से निकलने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट ब्रीफकेस साथ रखकर की पूजा(फोटो:सोशल मीडिया)

हर वर्ग को रोजगार दिलाने का मकसद

उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद हर वर्ग को रोजगार दिलाना का है। इसलिए लोगों को तकनीकी ट्रेनिंग देने का काम किया जा रहा है।

सुरेश खन्ना ने कहा कि महिलाओं के हित में योजनाएं शुरू हो रही हैं। महिलाओं और बच्चों में कुपोषण से निपटने के लिए भी कई योजनाएं चल रही हैं।

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का फोकस आत्मनिर्भर यूपी पर है, इसी के साथ विकास को बढ़ाया जा रहा है।

औरैया: बीमारी से परेशान युवक ने की ख़ुदकुशी, लटकाया खुद को फांसी पर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story