×

हाईकोर्ट पेंशनर एसोसिएशन का हुआ गठन

अन्य पदाधिकारियों मेंवाईके श्रीवास्तव व वीके टंडन को उपाध्यक्ष, रामजी यादव को सचिव न्यायिक, डीपीएम त्रिपाठी को सचिव आर्गनाइजेशन और सावित्री ऐरन व रोशनलाल पटेल को कषाध्यक्ष चुना गया।

SK Gautam
Published on: 22 Jun 2019 9:35 PM IST
हाईकोर्ट पेंशनर एसोसिएशन का हुआ गठन
X

प्रयागराज: इलाहबाद हाईकोर्ट के रिटायर अधिकारियों ने हाईकोर्ट पेंशनर एसोसिएशन का गठन किया है। शनिवार को रविंद्र नाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में इस संबंध हुई बैठक में तीन वर्षीय कार्यकारिणी के लिए निशीथ वर्मा को अध्यक्ष व रमेश प्रसदा पटेल को प्रधान महासचिव चुना गया।

अन्य पदाधिकारियों मेंवाईके श्रीवास्तव व वीके टंडन को उपाध्यक्ष, रामजी यादव को सचिव न्यायिक, डीपीएम त्रिपाठी को सचिव आर्गनाइजेशन और सावित्री ऐरन व रोशनलाल पटेल को कषाध्यक्ष चुना गया।

बैठक में डॉ. सुशील सिन्हा, राकेश मिश्र, रामनाथ, आरसी विश्वकर्मा, आरबी सिंह, डीपी तिवारी, वीडी ओझा, रामलखन यादव, फरमान रजा, सावित्री कश्यप, केवी त्रिपाठी, आरके जुल्का, जगेश्वर प्रसाद, अनिल गुप्ता, राधेश्याम पटेल, एसपी सिंह, एसएस गौतम, गुरुपाल सिंह, किशोरीलाल यादव, अबरार अहमद आदि उपस्थित रहे।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story