TRENDING TAGS :
RRB: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी की परीक्षा में चार मुन्ना भाई गिरफ्तार
RRB: रेलवे रिक्रूटमेंट ग्रुप-सी लेवल 01 का डाॅक्यूमेन्ट्स वेरीफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ कार्यालय बाल्मीकि चैराहा नवाब यूसुफ रोड सिविल लाइन प्रयागराज से मूल अभ्यर्थी व प्राॅक्सी कन्डीडेट सहित 04 गिरफ्तार, कूटरचित प्रपत्र व आई-20 कार बरामद।
RRB: आज एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई प्रयागराज उ0प्र0 को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नार्थ सेन्ट्रल रेलवे 01/2019 का ग्रुप-सी लेवल 01 का डाॅक्यूमेन्ट्स वेरीफिकेशन की प्रक्रिया रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ कार्यालय बाल्मीकि चैराहा नवाब यूसुफ रोड सिविल लाइन प्रयागराज में संचालित की जा रही थी। जहाॅ डाॅक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन में अभ्यर्थी अतुल कुमार रोल नं0-134194170063542 रजिस्ट्रेशन नं0-1150468620 की जगह दूसरा व्यक्ति दीपेन्द्र कुमार सिंह, अतुल कुमार की जगह परीक्षा देकर डाॅक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन कराने आया था।
प्राप्त सूचना के आधार पर भौतिक सत्यापन के उपरान्त सूचना सत्य पायी गयी तथा एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुख्य कार्यालय अधीक्षक राजकुमार व उनके सहयोगी के साथ चेकिंग कर स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया तथा मौके से निम्न 04 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनके कब्जे से कूटरचित दस्तावेज व आई-20 कार बरामद की गयी, जिनसे गहन पूछताछ व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता
1.अतुल सिंह पुत्र ओम प्रकाश नि0 ग्राम बन्ना पो0 मोहम्मदाबाद थाना टुण्डला जनपद फिरोजाबाद (मूल अभ्यर्थी )
2.दीपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी ग्राम ठैनुआ थाना सुरीर जनपद मथुरा (प्राॅक्सी कण्डीडेट)
परीक्षा दिलवाने से लेकर डाॅक्यूमेन्ट वेरीफिकेषन कराने तक गैंग में शामिल सदस्य-
3. पंकज कुमार पुत्र राय सिंह नि0 नावलीहार बलारपुर भिंड मध्यप्रदेश। (नकल माफिया गैंग का सक्रिय सदस्य)
4. बाल किशन उर्फ आकाश शर्मा उर्फ रिंकू फरारी पुत्र बीरपाल सिंह निवासी नगला जवार पो0 रेलवे स्टेशन थाना सिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद। (नकल माफिया गैंग का सक्रिय सदस्य)