×

अयोध्या फैसला: यहां दो युवकों ने दोस्ती भुला किया ये काम

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार सिंह ने बताया गोली मारने का आरोपी निखिल उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है घटना की तहरीर आने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Shivakant Shukla
Published on: 10 Nov 2019 3:58 PM GMT
अयोध्या फैसला: यहां दो युवकों ने दोस्ती भुला किया ये काम
X

एटा: जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मौहल्ला किदवई नगर में आज बारह बफात के जुलूस के बाद निखिल और राशिद नामक दो दोस्तों में सिगरेट पीते समय हुये विवाद में निखिल उर्फ चिंटू नामक 18 वर्षीय युवा ने अपने ही साथी राशिद को गोली मार दी जो उसके दाहिने पैर में लगी। जिसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें— करतारपुर में खतरा! आतंकी कर सकते हैं हमले के लिए धार्मिक स्थल का इस्तेमाल

घटना पुरानी रंजिश व नशेबाजी: पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि राशिद और निखिल दोस्त है और दोनों ही नशेड़ी है कुछ दिन पूर्व दोनों में आपस में विवाद हो गया था इसी बात को लेकर आज विवाद हो गया और निखिल ने राशिद को. गोली मार दी जो उसके पैर में लगी जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें—जलनिगम की लापरवाही: बूंद-बूंद पानी को तरसते इस गांव के वासिंदे

वहीं गोली लगने से घायल राशिद ने बताया कि में रास्ते में खड़ा हो कर सिगरेट पी रहा था निखिल ने मुझे कटुआ कहकर गालियाँ दी जब मैंने गाली देने से मना किया तो उसने थप्पड़ मार दिया उसने मुझे राम मंदिर निर्माण को लेकर गालियाँ दी तो मैं भी उसे गाली देकर भागा तो उसने मुझे गोली मार दी।

गोली मारने वाला गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार सिंह ने बताया गोली मारने का आरोपी निखिल उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है घटना की तहरीर आने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story