×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस महिला को बंधक बना दरिंदे कई घंटों तक नोचते रहे जिस्म, अधमरा कर छोड़ा

आपको बता दे कि पीडित महिला फरूर्खाबाद जनपद के देवसनी की रहने वाली थी और वह अपने बहनोई के बेटे राकेश निवासी तिलसई खुर्द गांव मे शादी समारोह में जा रही थी। गांव पहुंचने से पूर्व गांव अमरपुर के समीप कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया था।

Roshni Khan
Published on: 5 July 2019 5:30 PM IST
इस महिला को बंधक बना दरिंदे कई घंटों तक नोचते रहे जिस्म, अधमरा कर छोड़ा
X

कासगंज : यूपी के जनपद कासगंज में बलात्कार की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं दुराचारियों के हौसले बुलंद हो गए है । फरुखाबाद से अपने भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर कासगंज आ रही महिला को कार सवार युवको ने बाइक को ओवरटेक कर के बाइक के आगे अपनी कार लगा दी और बाइक सवार की आंखो में मिर्ची स्प्रे झोंक कर महिला को कार में अगवा कर ले गए और उस महिला से स्कूल में ले जाकर उसके साथ बारी बारी से दुराचार किया , सुबह पांच बजे महिला को अधमरी हालत में गांव के समीप छोडकर फरार हो गए।

ये भी देंखे:रामायण-गीता पढ़ना हुआ पाप, मिली खौफनाक सजा

आपको बता दे कि पीडित महिला फरूर्खाबाद जनपद के देवसनी की रहने वाली थी और वह अपने बहनोई के बेटे राकेश निवासी तिलसई खुर्द गांव मे शादी समारोह में जा रही थी। गांव पहुंचने से पूर्व गांव अमरपुर के समीप कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया था।

ये भी देंखे:बच्चे को अकेला छोड़ने से पहले भूल से भी न करें ये नादानियां

एसपी सुशील घुले ने मामले में जानकारी देते हुए बताया महिला की तहरीर पर जांच पडताल शुरू कर दी है, पीडिता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। महिला को जिस जगह से उठाया गया था उसी जगह पर कार सवार सुबह पांच बजे के तकरबीन छोड गये थे, इन सभी बिंदुओं पर जांच पडताल कराई जा रही है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story