×

गंगा यात्रा: तैयारियों को लेकर नाना राव पार्क पहुंचे जिलाधिकारी व विधायक

जिलाधिकारी डॉक्टर ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि "गंगा यात्रा" की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। "गंगा यात्रा" में 31 जनवरी को नाना राव पार्क में गंगा आरती से पहले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें 3 घंटे लगातार भजन संध्या का आयोजन होगा जो गंगा पर आधारित होगी।

SK Gautam
Published on: 27 Jan 2020 12:46 PM IST
गंगा यात्रा: तैयारियों को लेकर नाना राव पार्क पहुंचे जिलाधिकारी व विधायक
X

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज जिलाधिकारी डॉक्टर ब्रह्म देव राम तिवारी ने विधायक अभिजीत सिंह सांगा के साथ बिठूर नानाराव पार्क का निरीक्षण किया तथा नानाराव पार्क में 30 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में वृहद कार्यक्रम कराने के लिए योजना बनाई है।

जिलाधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा

जिलाधिकारी डॉक्टर ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि "गंगा यात्रा" की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। "गंगा यात्रा" में 31 जनवरी को नाना राव पार्क में गंगा आरती से पहले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें 3 घंटे लगातार भजन संध्या का आयोजन होगा जो गंगा पर आधारित होगी।

ये भी देखें : कोरोना वायरस: राजस्थान सरकार ने दिया मरीजों को निगरानी में रखने का निर्देश

उन्होंनेेे बताया कि बिठूर के समस्त घाटों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।घाटों पर बने पुरोहितों के घाटों को सुंदर ढंग से बनाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंनेेे बताया कि घाटों पर गंगा श्लोक, मां गंगा की संपूर्ण कहानी तथा रामायण के श्लोक भी लिखे जाएं।

नानाराव पार्क में नक्षत्र वाटिका तथा पंचवटी बनाने के निर्देश

यहां की बनी समस्त दुकानों को एक जैसी रूपरेखा दी जाएगी। नाना राव पार्क में एक अखाड़ा भी बनाया जाएगा और उसमें कुश्ती इत्यादि कार्यक्रम भी आयोजित कराई जाए। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारी निर्देशित करते हुए कहा कि नाना राव पार्क का और विस्तार कराया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आजादी की स्मृति भी रहे।नानाराव पार्क में नक्षत्र वाटिका तथा पंचवटी भी बनाने के लिए निर्देशित किया।

ये भी देखें : कोरोना वायरस की दहशत: भारतीय छात्रों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह

गौरतलब है कि "गंगा यात्रा" बलिया व बिजनौर से होते हुए कानपुर पहुंचेगी।जिसका समापन 31 जनवरी 2020 को कानपुर में होना है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story