TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

101 पेशेवर अपराधी सीतापुर के: सबपर लगा गैंगेस्टर, मुजीब अहमद का बंगला सील

पेशेवर अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार और सख्त हो गई है। सीतापुर में एसपी आरपी सिंह ने नये साल के पहले ही दिन पेशेवर अपराधियों को कडा संदेश दिया। जिले के 25 थानों की पुलिस ने कुल 25 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। इनमें से शहर के बटसगंज निवासी मुजीब अहमद भी है।

Ashiki
Published on: 2 Jan 2021 9:59 PM IST
101 पेशेवर अपराधी सीतापुर के: सबपर लगा गैंगेस्टर, मुजीब अहमद का बंगला सील
X
101 पेशेवर अपराधी सीतापुर के: सबपर लगा गैंगेस्टर, मुजीब अहमद का बंगला सील

सीतापुर: पेशेवर अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार और सख्त हो गई है। सीतापुर में एसपी आरपी सिंह ने नये साल के पहले ही दिन पेशेवर अपराधियों को कडा संदेश दिया। जिले के 25 थानों की पुलिस ने कुल 25 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। इनमें से शहर के बटसगंज निवासी मुजीब अहमद भी है। गैंगेस्टर मुजीब अहमद का आलीशान बंगला भी सील कर दिया गया है। बट्सगंज स्थित बंगले पर एसडीएम अमित भट्ट दल बल के साथ कार्रवई की।

बात दें की मुजीब पर पहले भी ऐसे गंभीर आरोप दर्ज होते रहे हैं लेकिन पुलिस सख्ती टिक नहीं पाती थी। इस बार क्या कार्रवाई हो पाती है, यह बडा सवाल है। क्योंकि मुजीब अहमद को सत्तारूढ दल के कई जनप्रतिनिधि और संगठन के जिला स्तरीय पदाधिकारियों का करीबी माना जाता है।

ये भी पढ़ें: झांसी बनेगी स्मार्ट सिटी: तैयारियों का मंडलायुक्त ने लिया जायजा, दिए निर्देश

एक जनवरी को पहला केस पेशेवर अपराधियों के खिलाफ

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार वर्ष 2021 की प्रथम तिथि पर अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। जिस क्रम में जनपद के समस्त थानों पर प्रथम अपराध संख्या पेशेवर शातिर अपराधियों के विरुद्ध दर्ज हुआ। जनपद में प्रथम दिवस पर गैंगेस्टर एक्ट के कुल 25 अभियोग पंजीकृत किये गये। जिसमें101 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।सभी अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों पर लूट, नकबजनी, हत्या, बलात्कार एवम् अवैध शराब के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। इन अपराधियों के विरुद्ध लंबे आपराधिक इतिहास मौजूद है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Video-2021-01-02-at-21.07.57.mp4"][/video]

अपराध से अर्जित संपत्ति होगी जब्त

पुलिस के अनुसार अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति का पता लगाकर गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। नये साल के पहले ही दिन ठोस कार्रवाई करने के बाद दो जनवरी को पुलिस ने विवरण प्रेसनोट के माध्यम से जारी किया है। मीडिया में ऐसी प्रेसनोट जारी होने के बाद से जिले भर में सनसनी फैल गई। क्योंकि सबसे दिलचस्प नाम मुजीब अहमद का है। मुजीब बटस गंज के निवासी हैं। इस मुहल्ले में अवैध निर्माण तोडने की कार्रवाई कई दिन से चल रही है। इस कार्रवाई को माफिया अतीक अहमद से जोड कर भी देखा जा रहा है। चर्चा जोरों पर है, अगर मुजीब की संपत्ति जब्त कर उन पर बुल्डोजर चलाया गया तो पुलिस की ताकत का एहसास कराने की यह कार्रवाई पिछले कई दशक की खास होगी।

गैंगेस्टर में निरूद्ध अपराधियों का विवरण

जगतपाल पुत्र रामशरणनि0गण मरघटिया थाना सदरपुर, सोनू पुत्र रमेशनि0तुलसीनगरथाना सिधौली, भद्दे उर्फसिराजुद्दीन पुत्र जाहिद नि0 बजरंगगढ थाना थानगांव, शानू पुत्र कर्रारहुसैन आदि नि0 पुरानी बाजार थाना महमूदाबाद, रफीक पुत्र बन्नू नि0 विक्रमपुर थाना महोली, मुनेंद्र पुत्रछोटेलाल नि0 कैथोलिया थाना महोली, दिनेशजायसवाल पुत्र बेचेलाल नि0 मीरनगर थाना खैराबाद, मुजीब अहमद पुत्र सैफूउर्फ इकबालनि0 बट्सगंज, गुलेशर उर्फ गुरुशेरपुत्र हसन अली नि0 बड़ागांव थाना कोतवाली, वकील यादव पुत्रसिरदार यादव नि0 निबहरी थाना रामकोट, पंकज पुत्रराधेश्याम नि0 देवगनपुर थाना रामकोट, मैसर खां पुत्र छोटेखा नि0 मातिनपुर थाना हरगांव,

ये भी पढ़ें: सपा का ‘गांव-गांव संवाद’ : इटावा में लगी चौपाल, किसानों को किया जागरूक

आसिफ पुत्र हबीब नि0 रामहाजीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर, अब्दुल गनी पुत्रशेरअली नि0 बिरैंचा थाना मानपुर, विक्रम उर्फ बलराममिश्रा पुत्र राजाराम नि0 महमूदपुर थाना मानपुर, शिवरतन उर्फ रामगुड्डीपुत्र सोहन नि0 कुर्मिनपुरवा थाना सकरन, कमलेश पुत्र रमेश नि0 मधवापुर थाना रेउसा, इस्माइल पुत्र आबिदनि0 मोंगलापुर थाना तंबौर, रमेश पुत्र पैकरमा नि0 बाछेपुर थाना रेउसा, पुत्र उमेश सिंहनि0 मो0 रन्नूपुर वार्ड 3 थाना मिश्रिख, राकेश पुत्र रामेंश्वर नि0 ग्राम गंज थाना मछरेहटा, शिवराम पुत्र नीजा लोधनि0 पुरैना थाना पिसावां,

कोनन मंजर पुत्र लाईकहुसैन नि0 महमूदपुर सरैया थाना पिहानी हरदोई, रामचरित्र पुत्र मंगरेनि0 करौंदी थाना रामपुरकलां, अंकित रावत उर्फ शानू नि0 डालीगंज रेलवे क्रासिंग हसनगंज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन मुख्य 25 अभियुक्तों समेत कुल 101 अपराधियों को गैंगेस्टर में निरूद्ध किया गया है।

रिपोर्ट: पुतान सिंह



\
Ashiki

Ashiki

Next Story