TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: गैगेस्टर हरिमोहन यादव की 1.21 करोड की संपत्ति कुर्क, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
Chitrakoot News: प्रसपा के जिलाध्यक्ष रहे गैंगेस्टर हरिमोहन यादव की न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने 1.21 करोड की लागत की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है।
Chitrakoot News: प्रसपा के जिलाध्यक्ष रहे गैंगेस्टर हरिमोहन यादव की न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने 1.21 करोड की लागत की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है। एसडीएम की अगुवाई में पहुंची टीम ने कुर्क संपत्ति को कोतवाली पुलिस की सुपुर्दगी में दिया है। जिसमें दो पहिया व चार पहिया वाहनों के साथ ही जमीन शामिल है।
न्यायालय के आदेश पर कर्वी कोतवाली पुलिस ने लोढवारा गांव निवासी भू-माफिया हरिमोहन यादव की अवैध तरीके से अर्जित चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस ने हरिमोहन यादव के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कई माह पहले गिरफ्तार किया था। वह मौजूदा समय पर जिला कारागार रगौली में निरुद्ध है। इतना ही नहीं सरकारी जमीन में अवैध कब्जा कर बनाए गए दो मंजिला मकान को भी ढ़हाया जा चुका है। गुरुवार को कुर्की की कार्रवाई के लिए एसडीएम सदर राजबहादुर, सीओ सिटी हर्ष पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एनाउंसमेंट कर कुर्क संपत्ति का ऐलान प्रशासन ने किया। एसडीएम ने बताया कि दो कारें, चार बाइकों के अलावा 24360 स्क्वायर मीटर भूमि कुर्क की गई है। इन सभी की लागत लगभग दो करोड है। टीम ने पूरे गांव में घूमकर मुनादी कराया कि कुर्क संपत्ति को न्यायालय के अग्रिम आदेश तक न बेचा जा सकेगा और न ही उपयोग होगा।इस मौके में कोतवाली प्रभारी,सीतापुर चौकी प्रभारी, जेल चौकी प्रभारी, साथ पर्याप्त पीएसी बल मौजूद रहा।
सपा नेता के मकान मामले में कार्रवाई नहीं
Also Read
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी व उनकी पत्नी निखत बानो अंसारी की जिला कारागार रगौली में बेरोकटोक मुलाकात कराने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सपा नेता फराज खान के मकान मामले में अभी तक प्रशासन ने कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाया है। सपा नेता मौजूदा समय पर लखनऊ जेल में बंद है। पिछले माह विकास प्राधिकरण ने सपा नेता के पुरानी बाजार स्थित हाईवे किनारे बने मकान के अभिलेखों की जांच किया था। जिसमें मुख्य मार्ग की तरफ चार फीट गलत निर्माण पाए जाने पर 24 मार्च को नोटिस जारी की गई थी। नोटिस में 24 घंटे का समय दिया गया था। लेकिन एक माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी प्रशासन ने कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाया है।
अभियुक्त गैंगलीडर हरिमोहन पुत्र स्व0 दादूराम का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 399/96 धारा 323/504/506 व 3(1)10 SC/ST एक्ट भा0द0वि0 थाना कोतवाली कर्वी
2. मु0अ0सं0 262/96, 3 UP गुण्डा एक्ट भा0द0वि0 थाना कोत0 कर्वी जनपद चित्रकूट
3. मु0अ0सं0 334/99 धारा 279/304 व भा0द0वि0 व 03/57/700 खनिज एक्ट थाना कोत0 कर्वी
4. मु0अ0सं0 981/06 धारा 147/332/353 भा0द0वि0 थाना कोत0 कर्वी
5. मु0अ0सं0 2002/08 धारा 387,504,506,427 भादवि0
6. मु0अ0सं0 2293/09 धारा 452,323,504,506 भादवि0 3(1)10 एस0सी0/ एस0टी0 एक्ट
7. मु0अ0सं0 614/011 धारा 406 भादवि0
8. मु0अ0सं0 850/11 धारा 147,188 भादवि0 व 6 संयुक्त शान्ति विशेष अधिनियम व 07 एस0एल0ए एक्ट
9. मु0अ0सं0 2311/011 धारा 147,447,504,506 भादवि0
10 मु0अ0सं0 3247/011 धारा 342,504,506 भादवि0
11. मु0अ0सं0 5148/011 धारा 325,323,504 भादवि0
12. मु0अ0सं0 5456/11 धारा 02/03 गैंगेस्टर
13 मु0अ0सं0 708/013 धारा 387,504,506
14.मु0अ0सं0 474/14 धारा 386/504/506 भा0द0वि0 थाना कोत0 कर्वी जनपद चित्रकूट
15. मु0अ0सं0 870/19 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)5 एस0सी0/ एस0टी0 एक्ट थाना कोत0 कर्वी
16.मु0अ0सं0 377/20 धारा 147/148/323/504/506 भा0द0वि0 थाना कोत0 कर्वी
17. मु0अ0सं0 232/022 धारा 352,504,506 भादवि0 व 3(1)द(ध)
18. मु0अ0सं0 510/022 धारा 02/03 गैंगेस्टर एक्ट