×

अभी-अभी यहां हुआ भीषण ब्लास्ट, तास के पत्तों की तरह बिखरे मकान, कई लोग दबे

यूपी के बागपत से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पट्टी मेहर इलाके में बने एक मकान में सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है।  बताया जा रहा है कि 12 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं। 

Aditya Mishra
Published on: 16 Dec 2019 7:52 PM IST
अभी-अभी यहां हुआ भीषण ब्लास्ट, तास के पत्तों की तरह बिखरे मकान, कई लोग दबे
X

बागपत: यूपी के बागपत से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पट्टी मेहर इलाके में बने एक मकान में सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है। बताया जा रहा है कि 12 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं।

वहीं इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई मकान इसकी जद में आ गये और देखते ही देखते तास के पत्तों की तरह बिखर गये।

सूचना मिलने के बाद राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची। इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बताया जा रहा है कि अभी कुछ और भी लोग मलबे के अंदर दबे हुए है। उन्हें बाहर निकालने का कार्य चल रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।

ये भी पढ़ें...यूपी: मऊ में सिलेंडर ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

उधर उत्तरप्रदेश के मऊ में अक्टूबर माह में हुए सिलेंडर ब्लास्ट से दो मंजिला इमारत ढह गई थी। मलबे में दबने से 13 लोगों की जान चली गई, जबकि 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें 6 की हालत गंभीर बताई गई थी।

इससे पूर्व अक्टूबर माह में ही यूपी के मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली इलाके वलीदपुर कस्बे में सिलिंडर ब्लास्ट में एक मकान ध्वस्त हो गया। हादसे में मरने वालों की संख्या 13 से बढ़कर 17 हो गई।

गौरतलब है कि ब्लास्ट में 33 लोग घायल हुए थे। बताया जा रहा है कि घायलों के दम तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। वाराणसी और आजमगढ़ के अस्पतालों में 9 लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें...बड़ा धमाका! ब्लास्ट में उड़ गए 12 लोग, कई घायल

बहराइच में सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत

वहीं बहराइच जिले में सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस पूरे घटना ने क्षेत्र में दिवाली की खुशियों के रंग में भंग डाल दिया।

आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के थाना राम गांव क्षेत्र के एक गांव निवासी रोहित गुप्ता के घर मे त्योहार के अवसर पर खाना बनाया जा रहा था कि इसी बीच अचानक सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा, जिससे आग लग गई और सिलेंडर फट गया।

सिलेंडर फटने से हुए धमाके में उसका मकान धराशायी हो गया और इस दुर्घटना में घर पर मौजूद लोग दब गये। इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई ।

ये भी पढ़ें...दिल्ली: खजूरी इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट, दो लोग घायल

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story