TRENDING TAGS :
कहां भागेंगे मुख्तार अंसारी: फिर ताबड़तोड़ एक्शन, माफियाओं में योगी का खौफ
उत्तर प्रदेश के बाहुबलियों में शुमार मऊ जनपद के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने के वजाय बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की फतेहउल्लहपुर के पास की संम्पत्ति को बुधवार की शाम कुर्क करने की कार्यवाई की।
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के बाहुबलियों में शुमार मऊ जनपद के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने के वजाय बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की फतेहउल्लहपुर के पास की संम्पत्ति को बुधवार की शाम कुर्क करने की कार्यवाई की।
पत्नी व साले के नाम भवन एफसीआई को किया गया कुर्क
बुधवार साम करीब तीन बजे प्रशासन भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नंदगंज थाना क्षेत्र फतेहउल्लहपुर स्थित मे मेसर्स कन्स्ट्रक्शन के पास पहुचे। प्रशासन द्वारा ढोल पिटवा मुनादी कराते हुए भुमी/भवन को कुर्क किया। वहीं भुमि व गोदाम की कीमत करीब 22 करोड़ 23 लाख आंकि गई।
ये भी पढ़ें: नौकरियां ही नौकरियां: योगी देंगे इनको नियुक्ति पत्र, यूपी में खुशी की लहर
कार्यवाई के दौरान लगाया गया था सार्वजनिक सुचना बैनर
कार्यवाई करने के दौरान कुर्क करने वाली स्थान पर सार्वजनिक सुचना बैनर भी लगाया गया था। जिसपर लिखा गया था जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश संख्या 43/18 जे ए थाना कोतवाली कुर्की /2020 5 नवम्बर अतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 के अनुपालन में अभियुक्त सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा, अनवर सहजाद पुत्र जमसेद रजा निवासी सैयदबाड़ा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व अफसा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी निवासी दर्जी टोला युसूफपुर मोहम्दाबाद गाजीपुर।
आगे बैनर मे लिखा की जो मेसर्स विकास कन्स्ट्रक्शन के पार्टनर सरजील रजा अनवर सहजाद के साथ आफसा अंसारी के नाम भुमि फतेहउल्लाहपुर में गाटा संख्या 341 रकबा0.594 है, गाटा सं 341 रकबा 0.898, गाटा सं.341 रकबा 316, गाटा सं.341 रकबा 0.492 गाटा सं.341 रकबा 0.759, गाटा सं.341 रकबा 0.552 है को दिनांक 11.11.2020 को कुर्क किया गया।
इस संबंध में सीओ ओजस्वी चावला ने बताया की जिलाधिकारी के आदेशानुसार गैंगेस्टर एक्ट के धारा 14(1) आईएस 191 गैंग के लिडर बाहुबली मुख्तार की पत्नी आफसा व उनके साले विकास कंस्ट्रक्शन के कम्पनी के पार्टनर है।क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला ने बताया की कुर्क किया गया जमीन लगभग साढ़े पांच हेक्टेयर है।
ये भी पढ़ें: बदलेगा रामनगरी का स्वरुप: तेजी से हो रहा निर्माण कार्य, इतनी योजनाएं हुईं पूरी
एक आकलन के अनुसार कुर्क की हुई जमीन की कीमत 22 करोड़ 23 लाख है। कुर्क की कार्यवाई करते समय तहसीलदार मुकेश सिंह, नायब तहसीलदार, नंदगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह, कोतवाली क्राइम ब्रांच प्रभारी सरस सलील, लेखपाल समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।
रजनीश कुमार मिश्र