TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गाजीपुर में क्राइम ब्रांच: बरामद किये 1 लाख 60 हजार रुपये, तीन शातिर गिरफ्तार

तीनों की नजर हम लोगों पर पड़ते ही वो लोग भागने लगे तभी हम लोगों ने घेराबंदी करते हुए उन्हें पकड़ लिया।और थाने लेकर चले आये पुलिस ने बताया की तलाशी के दौरान उनके पास से 

suman
Published on: 17 Feb 2021 9:16 PM IST
गाजीपुर में क्राइम ब्रांच: बरामद किये 1 लाख 60 हजार रुपये,  तीन शातिर गिरफ्तार
X
भांवरकोल, बरेसर व क्राइम ब्रांच ने 1 लाख 60 हजार रुपये के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी गई है।तभी तो आये दिन बदमाश पुलिस के हाथ लग रहे है ।इसी क्रम मे गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच, बरेसर व भांवरकोल पुलिस संयुक्त कार्यवाई करते हुए तीन शातिर लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।भांवरकोल प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र ने बताया की तीनों लुटेरों के पास सें जेवरात,तमंचा, कारतूस व बिना नम्बर के बाईक बरामद हुआ है।

पहले से मुकदमें दर्ज

पुलिस ने बताया की इनके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में पहले से मुकदमें दर्ज है। भांवरकोल थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्र ने बताया की मंगलवार रात्रि अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर था।क्षेत्र में गश्त के दौरान ही क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक विनीत राय व बरेसर थानाध्यक्ष संजय मिश्र भी मिल गये तभी मुखबिर से सुचना मिली की तीन बदमाश बाईक से मुहम्मदाबाद की तरफ जा रहे है।

यह पढ़ें...PFI पर बड़े खुलासे: यूपी पर मंडराया खतरा, संगठन बोला- फर्जी है पुलिस की कहानी

लोगों ने घेराबंदी कर पकड़ा

सुचना मीलते ही हम लोग सावधान होकर चेकिंग करना शुरू कर दिये।चेकिंग के दौरान ही तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिये।उन तीनों की नजर हम लोगों पर पड़ते ही वो लोग भागने लगे तभी हम लोगों ने घेराबंदी करते हुए उन्हें पकड़ लिया।और थाने लेकर चले आये पुलिस ने बताया की तलाशी के दौरान उनके पास से

भांवरकोल थाने क्षेत्र में लुटे गये 1लाख70 हजार रुपये में से 1 लाख 60 हजार रुपये कागजात फोटोज बैग चांदी 500ग्रांम सोने की कील टप्स तमंचा कारतूस व बगैर नम्बर की गाड़ी बरामद हुई। भांवरकोल प्रभारी निरीक्षक शैलेश मिश्र ने बताया की ये तीनों शातिर किस्म के अपराधी है।

तीनों बदमाश रसूलपुर निवासी

पकड़े गये तीनों बदमाश बरेसर थाना के क्षेत्र के रसूलपुर निवासी चंदन यादव, बरेसर थाने क्षेत्र के ही न्यायीपुर निवासी ओमप्रकाश यादव और मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के जामा मस्जिद मुहल्ला मीरदहा निवासी शाहिद उर्फ लड्डन है। पुलि ने बताया तीनों बदमाशों के उपर विभिन्न थानों में कुल 46 आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने बताया की तीनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।

यह पढ़ें...रिवरफ्रंट घोटाला: CBI ने दाखिल की चार्टशीट, ये 6 लोग जाएंगे जेल

भांवरकोल, बरेसर थाना प्रभारी

गिरफ्तार करने वाली टीम में भांवरकोल, बरेसर थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच प्रभारी के साथ उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार दुबे, उपनिरीक्षक नन्दलाल कुशवाहा, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, उपनिरीक्षक जमालुद्दीन, हेड कांस्टेबल राम भवन, हेड कांस्टेबल रामप्रताप पटेल, कांस्टेबल मदन गौतम, कांस्टेबल मंजेश सरोज, कांस्टेबल रोहित पाण्डेय, कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल दिवाकर सिंह और कांस्टेबल अवधेश सिंह, क्राइम ब्रांच हेड कांस्टेबल विनय यादव, कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव शामिल थे।

रिपोर्ट रजनीश कुमार मिश्रा



\
suman

suman

Next Story