×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गाजीपुर: ओम प्रकाश राजभर बोले- अहंकार में चुर हैं CM योगी

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब सरकार बनी तब योगी जी सदन में मेरी तारीफ करते हुए कहते थे कि मेरा ओमप्रकाश ही असली गरीबों का हमदर्द है।

Newstrack
Published on: 19 March 2021 6:33 PM IST
गाजीपुर: ओम प्रकाश राजभर बोले- अहंकार में चुर हैं CM योगी
X
गाजीपुर: ओम प्रकाश राजभर बोले- अहंकार में चुर हैं CM योगी

गाजीपुर: राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशी अपने तरीकें से चुनाव प्रचार कर रहा है। चाहे वो प्रधान प्रत्याशी हो चाहे जिला पंचायत। सभी प्रतयाशी मतदाताओं को अपने तरफ खिचने के लिए अलग-अलग तरीकों से चुनाव प्रचार कर रहा है। वही कुछ पार्टियों के नेता भी अपने पार्टी के जिला पंचायत प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित भी कर रहे है। बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गाजीपुर जनपद के खानपुर क्षेत्र के तरायें में एक सभा को संबोधित किया।

गाजीपुर जनपद के खानपुर में बोले ओमप्रकाश

ओमप्रकाश राजभर खानपुर के तरायें में एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि बाइस में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार बनाइये। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम बिजली, शिक्षा,और इलाज ये सब मुफ्त कर देंगे। जहूराबाद के विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अहंकार में चुर योगी जी राज्य के किसानों युवाओं व गरीबों को अनदेखा कर रहे है। सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा के लोग अपने अहंकार मे चुर है।

omprakash rajbhar

ये भी पढ़ें... अभिनेत्री नीना गुप्ता ने लड़कियों को किया सावधान, कहा- शादीशुदा मर्दों से रहें दूर

बाइस के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सिखायेगी सबक

बाइस के चुनाव में प्रदेश की जनता उनको सबक सिखायेगी। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब सरकार बनी तब योगी जी सदन में मेरी तारीफ करते हुए कहते थे कि मेरा ओमप्रकाश ही असली गरीबों का हमदर्द है। पूर्व विधायक ने कहा कि आज के समय गरीब का बच्चा आगे की पढ़ाई नहीं कर पाता। अस्पतालों में महंगे इलाज के कारण गरीबों का इलाज नहीं हो पाता। ओमप्रकाश राजभर ने राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवारों के समर्थन में गाजीपुर जनपद के खानपुर, तरायें, औड़िहार, बेलहरी, मौधा, करमपुर, नायकडीह आदि गांवों में सभा को संबोधित किया। वहीं सभा के अंत में ओमप्रकाश राजभर ने मखदुमपुर में राजा सुहेलदेव के मूर्ति का अनावरण भी किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सालिक यादव, विधानसभा अध्यक्ष मेजर रामजी राजभर समेत अन्य लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट- रजनीश कुमार मिश्र

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।न



\
Newstrack

Newstrack

Next Story