×

गाजीपुर: हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा

जैसे जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे अपराधी भी चुनाव में गडबड़ी करने के लिए सर उठा रहे है। वही पंचायत चुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस भी कमर कस कर बदमाशों के पीछे पड़ी हुई है।

Monika
Published on: 15 March 2021 6:47 PM IST
गाजीपुर: हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा
X
असलहों के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार,पंचायत चुनाव में शांतिभंग की थी संम्भावना

गाजीपुर: जैसे जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे अपराधी भी चुनाव में गडबड़ी करने के लिए सर उठा रहे है। वही पंचायत चुनाव में कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस भी कमर कस कर बदमाशों के पीछे पड़ी हुई है। और उन्हें गिरफ्तार भी कर रही है।

पुलिस की तत्परता का जीता जागता सबुत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के नंदगंज पुलिस है। जनपद की नंदगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने आये तीन बदमाशों को धर दबोचा।

दवेपुर हाइवे से किया गिरफ्तार

गाजीपुर जनपद की नंदगंज पुलिस ने नंदगंज थाने क्षेत्र के दवेपुर के पास से दबिश देकर तीन बदमाशों को असलहे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि रविवार रात्रि मुखबिर के सुचना पर बदमाशों को पकड़ा गया है। वही इनके पास से असलहे भी बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें : करामती रायबरेली पुलिस: पति ने पत्नी को पीटा, अवैध तमंचे पर कर दिया चालान

भ्रमण के दौरान पकड़े गए बदमाश

नंदगंज थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाने हेतु क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे । इसी दौरान मुखबिर से सुचना मिली की दवोपुर तिराहे के पास तीन बदमाश मौजूद है। सूचना मिलते ही मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान पहुंच तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि तलाशी के दौरान इनके पास से एक 12 बोर तमंचा,कारतुस व दो 315 बोर का तमंचा व कारतूस इसके साथ ही 32 बोर का एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नंदगंज थाने क्षेत्र के ही सहेड़ी निवासी दीपक पाल, छोटू बिंद व इसी थाने क्षेत्र रामपुर निवासी मन्नू कुमार है।

ये भी पढ़ें : कमला नेहरू सोसायटी केस: अदिति सिंह ने CM योगी को बोला धन्यवाद, पढ़ें पूरी खबर

शांतिभंग की थी संभावना

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने की संभावना थी। पकड़े गये तीनों बदमाशों का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। तीनों बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेदेव चौहान, हेड कांस्टेबल आरिफ खां, कांस्टेबल धीरज राव, और महिला कांस्टेबल पूजा कनौजिया शामिल थी।

रिपोर्ट- रजनीश कुमार मिश्र

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story