×

यूपी पुलिस हुई कामयाब: किया लाखों की शराब का भंडाफोड़, धर दबोचे चार तस्कर

पुलिस ने बताया की वाहन चेकिंग के समय बिहार सीमा पर कर्मनाशा पुल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक स्कॉर्पियो व एक मैजिक को रोका गया।

Newstrack
Published on: 29 Aug 2020 9:06 PM IST
यूपी पुलिस हुई कामयाब: किया लाखों की शराब का भंडाफोड़, धर दबोचे चार तस्कर
X
स्कार्पियो व मैजिक के तलाशी लेते समय भारी मात्रा में देशी शराब व नमकीन की बोरी बरामद हुई।वही एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया और समानो के साथ चार तस्करों को भी पकड़ा गया है।

गाजीपुर: गाजीपुर जनपद की गहमर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। प्राप्त सुचना के मुताबिक बिहार गहमर सीमा के कर्मनाशा पुल के पास वाहन चेंकिग करते समय भारी मात्रा में देशी शराब व नमकीन की बोरी के साथ चार तस्करों को पकड़ा गया।

वाहन चेकिंग करते समय भारी मात्रा में देशी शराब बरामद

पुलिस ने बताया की वाहन चेकिंग के समय बिहार सीमा पर कर्मनाशा पुल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी एक स्कॉर्पियो व एक मैजिक को रोका गया। स्कॉर्पियो व मैजिक के तलाशी लेते समय भारी मात्रा में देशी शराब व नमकीन की बोरी बरामद हुई। वहीं एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया और समानों के साथ चार तस्करों को भी पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें- Facebook से BJP की साठगांठः कांग्रेस ने जुकरबर्ग को लिखा पत्र, कही ये बात

Police Arrest Deshi Sharab पुलिस ने देशी शराब की बरामद (फाइल फोटो)

गहमर थानाध्यक्ष वीमल कुमार मिश्र ने बताया की पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम क्रमशः आजमगढ़ जिले के थाना सराय ख्वाया निवासी मोरख यादव, इसी जनपद के गंभीरपुर थाना निवासी अवनीश यादव, जौनपुर जनपद के गौरा बादशाहपुर सरोनी गांव निवासी अनील कुमार यादव व इसी जिले सिकरा थाना अंतर्गत पोखरियापुर निवासी प्रदीप कुमार (बाबा) बताए हैं। पुलिस ने बताया की पकड़े गये स्कार्पियो व मैजिक से 3720 देशी शराब की शीशी व आठ बोरी नमकीन बरामद हुआ हैं।

पकड़ी शराब की कीमत 2 लाख 79 हजार रुपए

Police Arrest Deshi Sharab पुलिस ने देशी शराब की बरामद (फाइल फोटो)

थानाध्यक्ष ने बताया की इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई देशी शराब की कीमत 2 लाख 79 हजार रुपये है। थानाध्यक्ष गहमर विमल कुमार मिश्र ने बताया की पुछताछ में आरोपियों ने बताया की शराब व नमकीन को बिक्री के लिए बिहार ले जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- सरकार ने सरकारी कर्मचारियों पर लिया बड़ा फैसला, जानते ही खुशी से झूम उठेंगे आप

थानाध्यक्ष ने बताया की पकड़े गए आरोपियों के ऊपर अबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पकड़ने वाली टीम में बारा चौकी प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ,कां रविंद्र सिंह ,कं दिनेश कुमार यादव,कां जयंत सिंह,कां संजय कुमार, कां विनोद मोर्या, कां राजेश कुमार मोर्य टीम में शामिल थे।

रिपोर्ट- रजनीश कुमार मिश्र

Newstrack

Newstrack

Next Story