TRENDING TAGS :
Ghazipur News: मुख्तार का करीबी ‘चंदा’ हुआ गिरफ्तार, इस मामले में था वांटेड
Ghazipur News: माफिया मुख्तार अंसारी को लगातार एक बाद एक झटके लग रहे हैं। मुख्तार अंसारी के किसी सहयोगी की कभी प्रापर्टी कुर्क हो जाती है तो किसी दिन उसके काले साम्राज्य का कोई सहयोगी पुलिस के हाथ लग जा रहा है।
Ghazipur News: माफिया मुख्तार अंसारी को लगातार एक बाद एक झटके लग रहे हैं। मुख्तार अंसारी के किसी सहयोगी की कभी प्रापर्टी कुर्क हो जाती है तो किसी दिन उसके काले साम्राज्य का कोई सहयोगी पुलिस के हाथ लग जा रहा है। शुक्रवार को मुख्तार के सहयोगी जफर उर्फ चंदा को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
बड़े अपराधों में संलिप्त था जफर
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया की जफर उर्फ चंदा मुख्तार अंसारी गैंग का ही सदस्य है। जफर उर्फ चंदा मुख्तार अंसारी के काफी करीब भी है। पुलिस के अनुसार जफर उर्फ चंदा कई बड़े अपराधों में भी शामिल था। जफर मुहम्मदाबाद थाने में धारा 147,148,149, 302, 34 के मामले में फरार चल रहा था। जिसे आज अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सूचना के आधार पर जफर उर्फ चंदा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
बाराबंकी एंबुलेंस मामले में जफर है आरोपी
मुख्तार अंसारी के खास सहयोगी जफर उर्फ चंदा बाराबंकी के एंबुलेंस प्रकरण में भी आरोपी है। बाराबंकी पुलिस ने जफर उर्फ चंदा को एंबुलेंस प्रकरण मं़े तलाश कर रही थी। गौरतलब है कि फर्जी एबुलेंस मामले की बाराबंकी के न्यायालय में सुनवाई चल रही है। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार की पेशी होती है।
मुख्तार के करीबियों पर कस रहा शिकंजा
यूपी में मुख्तार अंसारी के साम्राज्य पर लगातार सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं। कई जनपदों में मुख्तार से जुड़े गैंग की अवैध संपत्तियों को सीज किया जा चुका है। बुल्डोजर से मुख्तार के कई करीबियों की अवैध निर्माण भी ढहाए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्र बताते हैं कि यूपी सरकार की अपराध नियंत्रण की नीतियों के तहत बड़े पैमाने पर संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में संगठित अपराधियों व उनके गैंग से जुड़े लोगों को चिन्हित कर क्रमवार कार्रवाई की जा रही है।