×

Ghongha Basant: घोंघा बसंत हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं से दर्शकों को खूब हंसाया

Ghongha Basant: घोंघा बसंत हास्य कवि सम्मेलन का रविंद्रालय प्रेक्षागृह में किया गया आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे।

Vertika Sonakia
Published on: 2 April 2023 5:52 AM IST
Ghongha Basant: घोंघा बसंत हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं से दर्शकों को खूब हंसाया
X
फोटो: लखनऊ में घोंघा बसंत हास्य कवि सम्मेलन में कवियों के साथ मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

Ghongha Basant: एक अप्रैल को मूर्खता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष सभी को अपनी समस्याएं, टेंशन भूल कर हंसने और हंसाने के लिए घोंघा बसंत हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।

लखनऊ में इस वर्ष पुनः एक रोचक आयोजन ने धूम मचाई, जो अपनी विलक्षणताओं के कारण पिछले 62 वर्षों से एक खास आकर्षण का रूप लिए हुए है और लोग वर्ष भर इस आयोजन की प्रतीक्षा करते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और नम्रता पाठक मौजूद रहे। राज्य उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार उपस्थित रहे। हास्य कवि सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ करते हुए बृजेश पाठक कहते है “श्याम कुमार जी के नेतृत्व में ‘रंगभारती’ ने अनेक नई-नई शुरुआते कीं, जिनमें से एक है ‘घोंघाबसंत सम्मेलन’। वर्ष 1961 में यह देश के पहले हास्य कवि सम्मेलन के रूप में शुरू किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम के शुभारंभ में मशहूर रंगकर्मी एवं हास्य कलाकार राजेंद्र विश्वकर्मा एवं चुटकुलेबाज देवकीनंदन के साथ हास्य आइटमों की शुरुआत हुई। वरिष्ठ शास्त्रीय गायिका पद्मा गिडवानी ने सरस्वती-वन्दना प्रस्तुत की।

हास्य कवि सम्मेलन का उद्देश्य

घोंघा बसंत हास्य कवि सम्मेलन का उद्देश्य ‘आज की तनावभरी जिन्दगी में हंसना-हंसाना’ है।
इन्होंने लिया भाग-
‘घोंघाबसन्त सम्मेलन’ में इन सुविख्यात हास्य-कवियों ने अपनी कविताओं से हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दियाः- विकास बौखल (रामनगर), डंडा (वाराणसी), धर्मराज उपाध्याय (लखनऊ), आदि है ।

दुकान जी का ‘मूंछ नृत्य’

प्रयागराज से आए अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त ‘मूंछ नर्तक’ दुकानजी ने अपनी मूंछों पर मोमबत्तियां जलाकर अद्भुत ‘मूंछ नृत्य’ प्रस्तुत किया।
कवि सम्मेलन में सम्मानित कवि

‘रंगभारती’ द्वारा इस अवसर पर इस वर्ष का ‘बेढब बनारसी रंगभारती हास्य-व्यंग्य शिखर सम्मान’ दो प्रसिद्ध रचनाकारों को प्रदान किया गयाः- डंडा बनारसी एवं डॉ पापुलर मेरठी। ‘रंगभारती’ के दिवंगत सदस्य एवं हास्य रस के महाकवि बेढब बनारसी की स्मृति में प्रति वर्ष यह सम्मान दिया जाता है। ‘रमई काका रंगभारती सम्मान’ अवधी कवि रमई काका के नाम पर दिया जाता है और यह सम्मान अवधी के प्रसिद्ध कवि एवं विकास बौखल, बाराबंकी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कवियों को पत्तल की माला और ककड़ी की माला से सम्मानित किया गया। हंसने और हंसाने के लिए इन विचित्र प्रकार की मालाओं से सभी कवियों को सम्मानित किया गया।

‘मूर्खरत्न’ का राष्ट्रीय सम्मान

‘घोंघाबसन्त सम्मेलन’ में विश्व की इन सात छंटी हुई विभूतियों के लिए ‘मूर्ख रत्न’ का ‘राष्ट्रीय शिखर सम्मान’ घोषित किया गयाः- मध्य प्रदेश के पूर्व-मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर, स्वामी प्रसाद मौर्य, मल्लिकार्जुन खड़गे, उद्धव ठाकरे।

Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story