×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

युवती को अगवा कर खिलाया नशीला पदार्थ, फिर तीन दिनों तक किया गैंगरेप

यहां एक युवती के साथ अगवा कर गैंगरेप की वारदात प्रकाश में आई है। आरोपी कई दिन तक पीड़ित युवती के साथ कुकर्म करने के बाद उसे जगदीशपुर बस स्टाप पर छोड़कर फरार हो गए।

Aditya Mishra
Published on: 14 July 2019 6:55 PM IST
युवती को अगवा कर खिलाया नशीला पदार्थ, फिर तीन दिनों तक किया गैंगरेप
X

अमेठी: यहां एक युवती के साथ अगवा कर गैंगरेप की वारदात प्रकाश में आई है। आरोपी कई दिन तक पीड़ित युवती के साथ कुकर्म करने के बाद उसे जगदीशपुर बस स्टाप पर छोड़कर फरार हो गए।

अंत में पीड़िता परिवार वालों से मिली और फिर मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने दबिश देकर मुलजिम को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...अमेठी के इस स्कूल में बच्चों की नहीं जानवरों की लगती है क्लास, देंखे तस्वीर

शिवरतनगंज थाना क्षेत्र का मामला

मामला जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित युवती का आरोप है कि जब वो शाम को खेत से धान लगाकर घर लौट रही थी तब पीछे से गाड़ी लगाकर उसका मुंह दबाकर उसे अगवा किया गया।

पीड़िता ने बताया कि उसे जबरदस्ती पकड़ कर कमरे में बंद किए थे, और पता नहीं क्या खिला पिला दिया के तीन दिन होश ही नहीं आया।

पीड़िता के अनुसार अगवा करने वाले आरोपी उसे सुल्तानपुर लेकर गए और पता नहीं उसके साथ क्या -क्या किया? जब छोड़ने आए तो धमकी दिया के अगर पुलिस वालों से बताओगे तो जान से मार डालेंगे।

कुछ यही बात पीड़िता के चाचा ने भी बताया कि ये हमारी भतीजी है। धान लगाकर आ रही थी, बगल में बाग है वहां पानी देखने चली गई। उधर से दो लोग चार पहिया से आ रहे थे, इसको जबर्दस्ती घसीट कर बैठा लिया। उसके बाद क्या किया हमें पता नही। पुलिस मामले में मदद कर रही है।

ये भी पढ़ें...अमेठी में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, एक की हालत नाजुक

पुलिस ने बताया प्रेम प्रसंग का मामला

सीओ तिलोई राजेश कुमार ने बताया कि थाना शिवरतनगंज में मुकदमा दर्ज कर दबिश दे कर मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मुलजिम ने बताया कि इन लोगों में एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है।

कई बार ये लोग आपस में मिल चुके हैं। रिश्तेदारियो में भी ये लोग जा जा कर मिलते थे। मुलजिम को जेल भेजा जा रहा है, पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा और कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें...स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल का किला ध्वस्त करने के बाद चला ये बड़ा दांव



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story