×

फांसी पर झूली बालिका: सुसाइड नोट में किया बड़ा खुलासा, उड़े परिवार के होश

जानकारी के मुताबिक नगर के ऊंची भूड़ निवासी बालगोविंद की पुत्री काव्यांजलि उर्फ गोल्डी ने शनिवार-रविवार की रात में दुपट्टे से झूलकर आत्म हत्या कर ली।

Newstrack
Published on: 12 July 2020 7:29 PM IST
फांसी पर झूली बालिका: सुसाइड नोट में किया बड़ा खुलासा, उड़े परिवार के होश
X

गोला गोकर्णनाथ-खीरी: प्यार के नाम पर शारीरिक व मानसिक शोषण किये जाने से हताश नगर के मोहल्ला ऊंची भूड़ निवासी एक बालिका ने फांसी से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की खबर से रविवार को सुबह सनसनी फैल गई। चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था। मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने एक महिला सभासद सहित तीन को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा है।

फांसी पर झूलकर कर युवती ने की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक नगर के ऊंची भूड़ निवासी बालगोविंद की पुत्री काव्यांजलि उर्फ गोल्डी ने शनिवार-रविवार की रात में दुपट्टे से झूलकर आत्म हत्या कर ली। सुबह कमरा खोलने पर जब परिजनों ने गोल्डी का शव देखा तो सब के हाथ-पैर फूल गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- सचिन पायलट संग बातचीत के मूड में नहीं सोनिया! अब तक नहीं हुई मुलाक़ात

पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें मृतका ने लिखा है कि मिंटू उर्फ रशीद ने मेरे साथ जबरदस्ती की थी। जिसके बाद मैं गर्भवती हो गई थी। रशीद के परिवार वालों ने जबरन मेरा गर्भपात भी कराया था। जिसके बाद मैं मुंह दिखाने के लायक नहीं रही। इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं।

लड़की ने सुसाइड नोट में बताया आत्महत्या का कारण

सुसाइड नोट में मिंटू, शाहिद, इम्तियाज अली, जाहिर अली, शीबू तथा सभासद मीरा उर्फ फातिमा दोषी हैं। इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और मेरे घरवालों का कोई दोष नहीं है।

ये भी पढ़ें- इस एक्टर को हुआ कोरोना: सेट पर मचा हड़कंप, रोकी गयी शूटिंग

पुलिस ने बालगोविंद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त इम्तियाज अली पुत्र अमीर अली, शीबू पुत्र इम्तियाज अली व अभियुक्ता मीरा उर्फ फातिमा पत्नी इम्तियाज अली को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट- शरद अवस्थी

Newstrack

Newstrack

Next Story