×

यूपी के फिट कर्मचारी: स्वास्थ्य को लेकर चलाया जाएगा अभियान, होगी सेहत की जांच

फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्यरत सभी चिकित्साधिकारियों, स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आदि के स्वास्थ्य जांच की गयी,

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 24 Oct 2020 2:21 PM
यूपी के फिट कर्मचारी: स्वास्थ्य को लेकर चलाया जाएगा अभियान, होगी सेहत की जांच
X
जिले के 1794 स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सेहत की जांच की गयी, जिनमें से 76 कर्मी विभिन्न गैर संचारी रोगों से ग्रसित पाए गये। जांच के बाद इस सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है।

गोंडा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ तभी मिलेगा, जब उन सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने वाली कड़ी हमारे स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी फिट होंगे। इसी को ध्यान रखते हुए बीते दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर सूबे में फिट हेल्थ वर्कर अभियान की शुरुआत की गयी, जिसे पूरी सतर्कता और उत्सुकता के साथ गत 23 अक्टूबर तक चलाया गया।

इसके तहत जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, उपकेन्द्र के साथ-साथ जिले एवं ब्लाक स्तर पर कार्य करने वाले सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी आशा, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, मेडिकल आफिसर, एनएचएम स्टाफ तथा सफाई कर्मचारियों समेत कुल 1794 लोगों की एनसीडी स्क्रिनिंग यानी हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कामन कैंसर (ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर) की जांच की गयी।

यह पढ़ें....अमृतसर में कोहराम: सिखों ने निकाली तलवार, फिर हुआ खूनी विवाद

शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला ने बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश में यह बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 02 से 23 अक्टूबर तक फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसी के क्रम में जिले के 1794 स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सेहत की जांच की गयी, जिनमें से 76 कर्मी विभिन्न गैर संचारी रोगों से ग्रसित पाए गये। जांच के बाद इस सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है।

यह पढ़ें...चीन दागेगा मिसाइल: नक्शे से मिटा देगा नाम, अलर्ट हुई इस देश की सेना

woman सोशल मीडिया से फोटो

फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन

जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक डा. आरपी सिंह ने बताया कि फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्यरत सभी चिकित्साधिकारियों, स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आदि के स्वास्थ्य जांच की गयी, जिसमें सामान्य एनसीडी स्क्रीनिग जैसे- उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं तीनों प्रकार के सामान्य कैंसर ओरल कैविटी, ब्रेस्ट एवं क्रेविक्स की जांच की गयी द्य जांच में फिट पाए गए स्वास्थ्य कर्मियों को कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत फीट हेल्थ वर्कर का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

गैर संचारी रोगों से ग्रसित

जिला समन्वयक रंजीत सिंह ने बताया कि कैम्पेन के तहत 1051 आशा कार्यकर्ता, 208 एएनएम, 67 मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर, (एमपीडब्ल्यू), 105 स्टाफ नर्स, 54 लैब टेक्नीशियन, 30 फार्मासिस्ट, 07 मेडिकल ऑफिसर, 46 कम्युनिटी हेल्थ वर्कर (सीएचओ), 93 सपोर्टिव स्टाफ, 133 आंगनवाड़ी व अन्य स्टाफ की सेहत जांची गयी। इनमें से 9 आशा कार्यकर्ता, 11 एएनएम, 5 एमपीडब्ल्यू, 07 स्टाफ नर्स, 06 लैब टेक्नीशियन, 02 फार्मासिस्ट, 19 सपोर्टिव स्टाफ व 17 आंगनबाड़ी व अन्य स्टाफ समेत कुल 76 लोग विभिन्न गैर संचारी रोगों से ग्रसित पाए गये, जिनका जांच के उपरांत इलाज शुरू कर दिया गया है।

रिपोर्टर तेज प्रताप



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story