×

असली-नकली का खेल: पुलिस ने किया नकली सीमेंट का भंडाफोड़, भेजा दो को जेल

इस सूचना पर थाना कौड़िया में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। साथ ही घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने थानाध्यक्ष कौड़िया को त्वरित कार्रवाई कर आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।

suman
Published on: 5 March 2021 2:18 PM GMT
असली-नकली का खेल: पुलिस ने किया नकली सीमेंट का भंडाफोड़, भेजा दो को जेल
X
नकली जेके सीमेंट, वाल पुट्टी बनाकर बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

गोंडा: जिले में कौड़िया थाने की पुलिस द्वारा नकली जेके सीमेंट और जेके वाल पुट्टी बनाकर बिक्री करने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।मामला कौड़िया थाना क्षेत्र के कस्बा आर्यनगर का है।

नकली सीमेंट और वाल पुट्टी बनाकर बेचा

यहां के कुछ लोगों द्वारा नकली सीमेंट और वाल पुट्टी बनाकर बेचा जा रहा था। इसकी जानकारी जेके सीमेंट कम्पनी के अफसरों को हुई तो तीन मार्च को सुनील कुमार पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी थाना मेहरौली दक्षिण नयी दिल्ली द्वारा पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में सूचना दी गई कि वह जेके कंपनी का अधिकृत मैनेजर है और उसे जानकारी मिली है कि गोंडा जिले के कौड़िया थाना अंतर्गत कस्बा आर्यनगर में कुछ लोगों द्वारा नक़ली जेके सीमेंट बनाकर वितरित किया जा रहा है। जिससे सीमेंट कंपनी के हितों को नुकसान हो रहा है।

यह पढ़ें...IIMC के ‘शुक्रवार संवाद’ में बोलीं स्मृति ईरानी, विकास में महिलाओं का अहम योगदान

कौड़िया में मुकदमा पंजीकृत

इस सूचना पर थाना कौड़िया में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। साथ ही घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने थानाध्यक्ष कौड़िया को त्वरित कार्रवाई कर आरोपी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज के पर्यवेक्षण में थाना कौड़िया व थाना खरगूपुर की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश देकर रमेश कुमार गुप्ता और उसके भाई सुखराम पुत्र दया नारायण निवासी आर्यनगर थाना कौड़िया को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह पढ़ें...महिलाओं की स्थिति पर स्टडी: 78% ने पब्‍लि‍क प्‍लेस पर झेली हिंसा, 38% सह गईं

अदद पैकिंग मशीन बरामद की

पुलिस टीम द्वारा उनके पास से एक नकली जेके सीमेंट के 50 किलो के 23 खाली नये बोरे, 25 किलोग्राम के नए खाली बोरे, वाल पुट्टी के 20 किलो के खाली नये बोरे, वाल पुट्टी के 40 किलोग्राम के खाली नये बोरे एक नया बोरा तोलने का कांटा एक अदद पैकिंग मशीन बरामद की गई। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कौड़िया थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह, खरगूपुर थानाध्यक्ष चितवन कुमार, उप निरीक्षक प्रदीप पांडे, विजय प्रकाश, मुख्य आरक्षी देवेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षी रवि पाण्डेय,योगेंद्र,भूपेंद्र यादव, महिला आरक्षी आराधना सिंह, रजविन्द्र कौर व कल्पना मौर्य शामिल रहीं।

तेज प्रताप सिंह

suman

suman

Next Story