×

हुक्का बार पर पुलिस का वार, फ्लेवर्स को बताया पुलिस ने हानिकारक

टीनएजर्स की बढ़ती नशे की लत से गोरखपुर में हुक्का बार का कारोबार बढ़ गया है। इसका अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि पिछले तीन साल में करीब 24 हुक्का बार शहर में खुल चुके हैं। यह शहर के गांधी गली गोलघर, शास्त्री चौक, इंदिरा बॉल विहार स्थित जीडी टॉवर, राजेंद्र नगर, मोहद्दीपुर और मेडिकल कॉलेज रोड और तारामंडल में चल रहा है।

SK Gautam
Published on: 26 Aug 2019 7:58 AM GMT
हुक्का बार पर पुलिस का वार, फ्लेवर्स को बताया पुलिस ने हानिकारक
X

गोरखपुर: शहर में लगातार हुक्का पार्लर पर हो रही कार्रवाई के बावजूद सोमवार को कैन्ट थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक स्थित एक हुक्का बार पर एंटी रोमियो टीम ने छापा मारा । पहले उनमें सिगरेट का चलन था और वो जहां-तहां सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाते नजर आते थे। लेकिन, अब भावी पीढ़ी अपना अधिकतर समय हुक्का गुड़गुड़ाते बिता रहे हैं।

हालांकि स्वास्थ्य के लिहाज से ये दोनों शौक खतरनाक हैं, लेकिन बड़ी समस्या यह है कि कइयों को इस शौक के खतरे का अंदाजा तक नहीं है। हालांकि हुक्का बार संचालकों का दावा है कि बार में मिलने वाला हुक्का सिर्फ फ्लेवर्ड है। इसमें किसी तरह का नशा नहीं है।

ये भी देखें : काल गर्ल बनेंगी मेयर: मिशाल है ये हर शोषित पीड़ित महिलाओं के लिए

टीनएजर्स की बढ़ती नशे की लत से गोरखपुर में हुक्का बार का कारोबार बढ़ गया है। इसका अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि पिछले तीन साल में करीब 24 हुक्का बार शहर में खुल चुके हैं। यह शहर के गांधी गली गोलघर, शास्त्री चौक, इंदिरा बॉल विहार स्थित जीडी टॉवर, राजेंद्र नगर, मोहद्दीपुर और मेडिकल कॉलेज रोड और तारामंडल में चल रहा है।

बार संचालकों ने बकायदा व्हाटसएप ग्रुप से लेकर फेसबुक पेज, इंस्टा, तक बना रखा है

शहर में चल रहे हुक्का बार हाई प्रोफाइल घरों के स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले युवक-युवतियों को इससे जोड़ने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए बार संचालकों ने बकायदा व्हाटसएप ग्रुप से लेकर फेसबुक पेज, इंस्टा, तक बना रखा है। इस पर संचालक हुक्का पिलाने के लिए तरह-तरह की स्कीम भी दे रहे हैं।

ये भी देखें : इस वजह से नहीं होता है ऐसे लोगों के पास धन, स्वभान में होता है गुस्सापन

हुक्का के अलावा आपको ब्रेक फास्ट और डिनर मिल जाएगा। लेकिन इनका मेन आइटम हुक्का है, जो तीन तरह के रेट में उपलब्ध हैं। छोटी साइज रेग्यूलर की शुरुआत करीब 550 रुपए से है। उससे बड़ी एक्सोटिक करीब 700 रुपए की, और सबसे बड़ी साइज प्रिंस की शुरुआत 800 रुपए से होती है। इसमें दर्जनभर से अधिक फ्लेवर भी हैं। इन फ्लेवर्स में मघई पान, नाइट क्विन, एक्स ऑन द बीच, ब्रेन फ्रीज, डबल एप्पल मिंट, ग्रैप, ऑरेंज, सुपारी, रॉयल पान मसाला, सिगार, कमीश्नर, डब्ल गम, एम जाउना, हाई-5, ब्लू मिस्ट, स्टाबेरी, वॉटरमिलेन, पान रस, किवी ब्लास्ट, चॉकलेट, पिंक लेडी जैसे तमाम फ्लेवर हैं।

पार्टी के लिए हो रही बार की बुकिंग

इतना ही नहीं शहर के हाई प्रोफाइल टीनएजर्स अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए भी हुक्का बारों की जबरदस्त बुकिंग कर रहे हैं।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story