×

गोरखपुर में भयानक हादसा: पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

महराजगंज जिले के फरेंदा-महराजगंज मार्ग पर महुअवां के पास गुरुवार की शाम पिकअप व बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। दोनों महराजगंज से कैम्पियरगंज लौट रहे थे। हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Monika
Published on: 17 Dec 2020 9:58 PM IST
गोरखपुर में भयानक हादसा: पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम
X
गोरखपुर: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपति को मारी ठोकर, हुई दर्दनाक मौत

गोरखपुर: महराजगंज जिले के फरेंदा-महराजगंज मार्ग पर महुअवां के पास गुरुवार की शाम पिकअप व बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। दोनों महराजगंज से कैम्पियरगंज लौट रहे थे। हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बाइक की भिड़ंत

गुरुवार को कैम्पियरगंज के रहने वाले दंपति किसी काम से महराजगंज गए थे। कैम्पियरगंज के हर्गना मोहम्मदपुर निवासी मोहम्मद शरीफ मिर्जा पुत्र मोहम्मद नजीर मिर्जा अपनी पत्नी आशिया शरीफ मिर्जा के साथ लौट रहे थे। फरेंदा-महराजगंज मार्ग पर महुअवां के पास एक पिकअप से बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बाइक सवार दंपति गिर गए।

रफ्तार में भागने की कोशिश में ड्राइवर

स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उन्हें महराजगंज जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर गाड़ी लेकर तेज रफ्तार में भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन स्थानीय लोगों ने गाड़ी को दौड़ा कर पकड़ लिया। पिकअप का ड्राइवर खुद को फंसता देख गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। दंपति की बाइक भी बुरी तरह टूट गई है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया। पिकअप के नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस मालिक तक पहुंचने की कोशिश में हैं।

ये भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट का काम होगा तेज: जारी हुआ लोगो, जानिए इसके बारे में

दुर्घटनाग्रस्त होने से बचे

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप का ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। चंद किलोमीटर पहले भी दो बाइक वाले दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे थे। कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ने बताया कि हादसे के बाद दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पिकअप के नंबर प्लेट के आधार पर कागज निकाला जा रहा है। हादसे के पीछे तेज रफ्तार वजह है। उधर, कैम्पियरगंज में हादसे की सूचना पहुंचने से कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पूर्णिमा श्रीवास्तव

ये भी पढ़ें: बारात नहीं आई तो घर छोड़कर भागी दुल्हन, पिता ने उठाया ये खौफनाक कदम

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story