TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

होम गार्ड कर रहे थे आंदोलन इसी बीच हो गयी साथी की मौत, बढ़ा बवाल

साथी के मौत के बाद सभी होमगार्ड आक्रोशित हो गए और होमगार्डो के प्रदेश अध्यक्ष गणेश दत्त ने एसपी ट्रैफिक को निलंबित करने की मांग की है और कहा है अगर ऐसा नही हुआ तो वो पुरे प्रदेश में आग लगा देंगे इसमें कोई दो राय नहीं है।

SK Gautam
Published on: 4 July 2019 9:00 PM IST
होम गार्ड कर रहे थे आंदोलन इसी बीच हो गयी साथी की मौत, बढ़ा बवाल
X

गोरखपुर: गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक जो की अपने काम से ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जाने जाते है। उन पर आज होमगार्डो ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ड्यूटी के दौरान आए एसपी ट्रैफिक के कार्यालय पर अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद नाराज होमगार्ड साथियों ने एसपी ट्रेफिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे।

ये भी देखें : ताजमहल में अमेरिकी सेना के मेजर के साथ बदसलूकी, गाइड से पूछताछ

साथी के मौत के बाद सभी होमगार्ड आक्रोशित हो गए और होमगार्डो के प्रदेश अध्यक्ष गणेश दत्त ने एसपी ट्रैफिक को निलंबित करने की मांग की है और कहा है अगर ऐसा नही हुआ तो वो पुरे प्रदेश में आग लगा देंगे इसमें कोई दो राय नहीं है।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ होमगार्ड जिला अस्पताल पहुचे और सभी होमगार्डो को सांत कराया और जांच कराने की बात कही । होमगार्ड के शव को मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा है जहां पोस्मार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल जायेगा। बाकी उच्च अधिकारी जाँच करेंगे जो भी कार्यवाही होगी की जायेगी।

ये भी देखें : दूरदर्शन पर आएगा ‘श्रद्धा गांव की बेटी’, आप भी बन सकते हैं इस धारावाहिक का हिस्सा

लेकिन डियूटी को लेकर उत्पीडन का आरोप एसपी ट्रैफिक पर लगाया गया है। जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। अगर डियूटी को लेकर अधिकारियो पर दबाव बनेगा तो फिर अधिकारी डियूटी कैसे लगाएंगे। ये एक बड़ा सवाल है। फिलहाल होमगार्डो के हंगामे के बाद अब इस मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story