TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

DDU: कुलपति ने मेधावियों में वितरित किया फेलोशिप, बोलीं- विभाग एवं संकाय स्तर पर भी छात्रवृत्ति देने का होगा प्रयास

DDU: विश्विद्यालय में स्वर्ण पदक या छात्रवृत्ति के रूप में योगदान देते हैं विश्वविद्यालय को उनको प्रत्येक दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया जाए तथा उनसे संपर्क बनाए रखना चाहिए।

Snigdha Singh
Published on: 4 Nov 2023 6:20 PM IST (Updated on: 4 Nov 2023 6:20 PM IST)
DDU VC distributed fellowship
X

DDU VC distributed fellowship (Photo: Social Media)

DDU News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पूनम टण्डन द्वारा विश्वविद्यालय के मेधावियों को स्वामी शिवानन्द मेमोरियल छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके अंतर्गत सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता विभिन्न विभागों के कुल पंद्रह छात्र छात्राओं को फेलोशिप राशि और प्रमाणपत्र वितरित किया गया।

छात्रवृत्ति कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया और कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर अनेक छात्रवृति का प्रावधान हो जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें l उन्होंने उपस्थित विभागाध्यक्ष एवं संकायअध्यक्षों से विभागीय एवं संकाय के स्तर पर नए छात्रवृत्ति के प्रस्ताव लाने की चर्चा की एवं एलुमनाई सेल की भागीदारी पर जोर दिया l कुलपति जी ने छात्रवृत्ति को ले कर एक पॉलिसी बनाने के लिए प्रेरित किया जिसमे लॉन्ग टर्म एवं शॉर्ट टर्म छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान हो l कुलपति महोदया ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि जो लोग विश्विद्यालय में स्वर्ण पदक या छात्रवृत्ति के रूप में योगदान देते हैं विश्वविद्यालय को उनको प्रत्येक दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया जाए तथा उनसे संपर्क बनाए रखना चाहिए l

अधिष्ठाता छात्रा कल्याण प्रो. अनुभूति दूबे ने कहा कि छात्रवृत्ति की सुविधा एक मज़बूत आधार है जिसके माध्यम से न केवल विद्यार्थियों आर्थिक मदद मिलती है बल्कि उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहन भी मिलता है। प्रो दूबे ने स्वामी शिवानंद मेमोरियल फेलोशिप की उपयोगिता, महत्व एवं किन आधारों फेलोशिप दिया जाता है उस पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम, संचालन डॉ सूर्यकांत त्रिपाठी एवं धन्यावाद ज्ञापन डॉ अमित उपाध्याय जी ने किया l

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शान्तनु रस्तोगी,प्रो जितेंद्र मिश्र, प्रो श्रीवर्धन पाठक, प्रो सुधीर कुमार श्रीवास्तव, प्रो अनिल द्विवेदी, प्रो दीपक त्यागी, प्रो अनिल राय, प्रो दिग्विजयनाथ मौर्या, प्रो राजेश मल्ल, प्रो पूजा सिंह, प्रो रविशंकर सिंह, प्रो धनंजय कुमार,प्रो सुनीता मुर्मू, प्रो ध्यानेन्द्र नारायण दूबे, प्रो शरद मिश्रा, प्रो रविकांत उपाध्याय, डॉ टी एन मिश्र, डॉ सुरेंद्र गुप्ता, डॉ आशीष शुक्ला, डॉ ओम प्रकाश सिंह, डॉ अखिल मिश्रा, डॉ संदीप यादव, डॉ अपरा त्रिपाठी, डॉ वंदना सिंह, डॉ लक्ष्मी मिश्रा उपस्थित रहें l

सत्र 2022- 23 के शैक्षिक प्रदर्शन के आधार पर इन छात्रों को मिली फ़ेलोशिप

प्रिया गुप्ता (वाणिज्य विभाग), अफ़साना ख़ातून (वाणिज्य विभाग), सुचित्रा विश्वकर्मा (वानस्पति विभाग), शहजीन फ़ातिमा (वानस्पति विभाग), स्तुति शाही (प्राणी विज्ञान विभाग), आँचल जायसवाल (प्राचीन इतिहास विभाग), मोहित मिश्रा (प्राचीन इतिहास विभाग), दिव्या मद्धेसिया (संस्कृत विभाग), प्रतीक्षा शाही (संस्कृत विभाग), विनय गुप्ता (हिन्दी विभाग), कृति पाण्डेय (हिन्दी विभाग), शालिनी सिंह (विधि विभाग), सिद्धि पाण्डेय (विधि विभाग), सुलेखा चौहान, (शिक्षा शास्त्र विभाग) मनीषा कुशवाहा (शिक्षा शास्त्र विभाग)।

उल्लेखनीय है कि स्वामी शिवानन्द मेमोरियल छात्रवृत्ति विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय एवं डिवाइन लाइफ सोसाइटी शिवानन्दनगर, टेहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड के मध्य समझौता ज्ञापन (MOU) दिनांक 18.07.2012 को तैयार कर हस्ताक्षर किया गया था, जिसके तहत मेधावियों को 6000 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं।



\
Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story