×

अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न कर रही सरकार: अजय कुमार लल्लू

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका के सिपाही हैं, डरने वाले नहीं हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 15 July 2020 10:15 PM IST
अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न कर रही सरकार: अजय कुमार लल्लू
X

लखनऊ यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका के सिपाही हैं, डरने वाले नहीं हैं।

यह पढ़ें...तो ये बचा रहा कोरोना से भारतीयों की जान, शोध में सामने आया इम्यूनटी का राज

यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम की रिहाई के बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उनके स्वागत समारोह में अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज है, अपराधी सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं और जघन्य अपराध कर रहे हैं लेकिन योगी सरकार अपराध और अपराधियों को रोकने के बजाय आन्दोलनरत कांग्रेस के नेताओं पर फर्जी मुकदमें लादकर उन्हें जेल भेजने और उत्पीड़न करने में जुटी हुई है। सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालकर बचना चाहती है लेकिन कांग्रेस योगी सरकार के इस दमन और अत्याचार से नहीं डरेंगी और इनका पर्दाफाश करती रहेगी।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि राजनीति में जनहित के मुद्दों पर जेल जाने की परम्परा काफी दिनों से बन्द हो चुकी है। पिछले तीस सालों से राजनीतिक दलों के लोग भ्रष्टाचार के मामलों में ही जेल गये हैं। यह पहली बार हो रहा है कि सेवा कार्य में लगे आन्दोलनरत कांग्रेसजनों पर फर्जी मुकदमा लगाकर जेल भेजा जा रहा है। पर, हम इससे डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस में आन्दोलन के जरिये जेल जाने की लम्बी परम्परा रही है। पं. जवाहर लाल नेहरू से लेकर प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तक एक बहुत लम्बी फेहरिस्त है। उन्होने कहा कि कांग्रेस जेल में ही निखरती और संवरती है।

यह पढ़ें...पायलट के लिए आखिर ऐसा क्या कह दिया राहुल ने, कांग्रेस को देनी पड़ रही सफाई

उन्होंने कहा कि योगी सरकार कोरोना महामारी की आड़ में मुसलमानों सहित दलित, पिछड़ों का उत्पीड़न कर रही है। हम सभी लोग सरकार की इस तानाशाही और अलोकतांत्रिक रवैये और आम आदमी के अधिकारों के अतिक्रमण के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लड़ी जा रही इस लड़ाई में सड़कों पर संघर्ष करेंगे। शाहनवाल ने कहा कि योगी सरकार हमें चाहे कितनी भी बार जेल भेजे हम पीछे नहीं हटेंगे, सड़क से लेकर सदन, ब्लाक से लेकर गांव-चट्टी तक आम जनता के हितों के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

बता दे कि यूपी की योगी सरकार ने बीते माह सीएए विरोधी आंदोलन में शामिल होने के आरोप में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनावज आलम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। वह 16 दिन बाद बीते मंगलवार को रिहा हुए हैं।

रिपोर्टर: मनीष श्रीवास्तव

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story