×

Mathura News: संस्कृति विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह संपन्न, राज्यपाल ने मेधावियों को बाटे पदक

Mathura News: महामहिम ने संस्कृति विश्वविद्यालय की प्रशंसा की और कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है और एक अच्छे समाज को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण है। संस्कृति विश्वविद्यालय ने संकल्प लिया है कि वे 100 गरीब बेटियों को निशुल्क शिक्षा देंगे।

Mathura Bharti
Published on: 22 July 2023 10:25 PM IST
Mathura News: संस्कृति विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह संपन्न, राज्यपाल ने मेधावियों को बाटे पदक
X
दीक्षांत समारोह को संबोधित करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल(Pic: Newstrack)

Mathura News: प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने संस्कृति विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। दीक्षांत समारोह का प्रारम्भ जल संरक्षण संदेश के साथ किया गया। दीक्षांत समारोह में महामहिम द्वारा 146 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई, जिसमें 21 पीएचडी शोधार्थी को उपाधि दी गई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा के 125 विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया गया, जिसमें 45 को स्वर्ण पदक, 42 रजत पदक तथा 38 को कांस्य पदक प्रदान किया गया। महामहिम द्वारा संस्कृति विश्वविद्यालय में सांसद हेमा मालिनी को मानद उपाधि देकर सम्मानित किया गया।

आंगनबाड़ी केन्द्र आंगनबाड़ी संशाधन किटों से संतृप्त

आनन्दीबेन पटेल ने विद्यार्थियों को संबोंधित करते हुए सभी उपाधि एवं पदक प्राप्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाऐं दी। छात्र छात्राओं को जब उपाधि एवं पदक प्राप्त होता है, तो सबसे ज्यादा खुशी माता पिता को होती है। जन्म से लेकर आपकी कामयाबी तक आपके माता पिता का श्रेय होता है, उनके द्वारा आपके लिए परिश्रम किया जाता है और दिन रात मेहनत कर आपको सफल बनाने में सहयोग किया जाता है। माता पिता ने कष्ट उठाकर आपको प्रेरणा दी है, सभी सुविधायें दी हैं तब जाकर आज आप गोल्ड मेडल आदि प्राप्त कर रहे हैं।

महामहिम ने संस्कृति विश्वविद्यालय की प्रशंसा की और कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है और एक अच्छे समाज को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण है। संस्कृति विश्वविद्यालय ने संकल्प लिया है कि वे 100 गरीब बेटियों को निशुल्क शिक्षा देंगे। प्रधानमंत्री ने गरीब को छत, महिलाओं को गैस का कनेक्शन, महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया तथा ऐसी कई योजनाओं से लोगोें को लाभान्वित किया। बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार ने यूनिफाॅम, शूज, भोजन, सभी का एडमिशन आदि सुविधायें सुनिश्चित की। बच्चों की शिक्षा अच्छी रहे इसके लिए सरकार ने प्रयास किया। इन सभी प्रयासों का परिणाम यह आया कि पिछले 06 साल में भारत में 16 करोड़ परिवार गरीबी से बाहर निकले हैं।

इन सभी परिवारों को जीवन मिला और इसमें सब लोगों ने सहयोग किया, किसी ने सीएसआर का उपयोग किया, किसी ने स्कूल, काॅलेज बनाये होंगे, किसी ने अच्छी अच्छी यूनिवस्र्टीज बनाकर बच्चों को पढ़ाने का काम किया होगा, महिलाओं को ट्रैनिंग देने का प्रयास किया गया होगा, अधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं एवं पैसे का सही उपयोग किया गया होगा।

उन्होंने कहा कि आंगनबाडियों द्वारा बच्चों के विकास के लिए किये जा रहे कार्य बहुत प्रसंशनीय हैं तथा अक्षय पात्र द्वारा स्वादिष्ट एवं पोष्टिक भोजन बच्चों को प्रदान किया जा रहा है। अक्षय पात्र द्वारा बच्चों को सप्ताह में एक दिन मिठाई भी दी जाती है। समाज के सहयोग के बिना कोई सरकार नहीं चल सकती है। सबसे पहले शिक्षा, उसके बाद स्वास्थ्य तथा तीसरे स्थान पर किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाऐं उन तक पहुॅचें इसके लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। गरीब आय के बच्चे को गरीबी से बाहर निकालने का एक ही तरीका है वह शिक्षा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले चार सालों में समाज सेवियों के सहयोग से 5160 आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी संशाधन किटों का वितरण किया गया है। एक संशाधन किट लगभग 30 हजार की आती है। जिलाधिकारी पुलकित खरे की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि जिलाधिकारी के प्रयासों से आज जनपद मथुरा के आंगनबाड़ी केन्द्र आंगनबाड़ी संशाधन किटों से संतृप्त हो गये हैं। किट पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ेगी तथा बच्चे आंगनबाड़ी की ओर आकर्षित होंगे और ज्यादा से ज्यादा केन्द्रों पर आयेंगे। केन्द्रों पर अब प्लेट, गिलास, चेयर, टेबल, खिलौने आदि साधन मिलते हैं। इसे एक अभियान के रूप में पूरे भारत में चलाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में संस्कृति विश्वविद्यालय के चांसलर डाॅ सचिन गुप्ता, वाइस चांसलक एमबी चेट्टी, चेयरमेन माईक्रोटेक सुबोध गुप्ता, गु्रप चेयरमेन आरके गुप्ता, एसएस अग्रवाल, राजेश गुप्ता, शरण बिहारी अग्रवाल, मुकेश गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के उपरांन्त महामहिम राज्यपाल जी ने संस्कृति विश्वविद्यालय के दूसरे कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में 180 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में महामहिम ने 932 आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु संशाधन किट प्रदान किये तथा मौके पर 10 आंगबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी संशाधन किटों का वितरण किया, जिसमें हेमलता, राजवाला, राधारानी, रेखारानी, डाॅली शर्मा, कुसुम लता, ज्योतसना शर्मा, इन्द्रारानी, सुमन गुप्ता तथा किरन शर्मा शामिल हैं। गिर्राज फाईल्स ने 60, वृन्दावन एग्रो इण्डस्ट्रिज ने 123, जिन्दल ग्रुप ने 94, रिफाइनरी ने 186, पंचायतीराज ने 301 तथा बेसिक शिक्षा विभाग ने 168 कुल 932 आंगनबाड़ी संशाधन किट प्रदान की।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि जनपद के लिए यह एक एतिहासिक दिन है तथा हर्ष एवं उल्लास का अवसर है कि आज हमारी सभी आंगनबाड़ी आंगनबाड़ी संशाधन किटों से संतृप्त हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि 02 मार्च 2023 को महामहिम राज्यपाल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ था, जिसमें उनके द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों को बेहतर बनाने तथा केन्द्रों पर ट्राईसाइकिल, झूले वाले घोडे, नम्बर्स, एबीसीडी, फल, एनिमल्स, ब्लाॅक्स, पजेल्स, बाॅल, क्ले, रिंग्स, स्टोरी बुक, एजुकेशनल मैप, वाइट बोर्ड मार्कर एवं डस्टर, टेबल, चेयर आदि को सीएसआर के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं को जोड़ते हुए उपलब्ध कराने हेतु कहा गया था।

जनपद में कुल 2363 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, जो कुल 1546 कमरों में संचालित हैं। महामहिम जी के कर कमलों से 29.05.2023 को 600 आंगनबाड़ी संशाधन किटों से आंगनबाडियों को सुसज्जित किया गया तथा महामहिम जी के प्रेरणा से आज जनपद के शेष सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को आंगनबाड़ी संशाधन किटों से संतृप्त किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने यह भी प्रण लिया कि मिशन मोड के अन्तर्गत 03 माह में सभी समाज सेवियों के सहयोग से जनपद के सभी 2200 प्राथमिक स्कूलों में डेस्क एवं बैंच की व्यवस्था की जायेगी।

महामहिम जी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के प्रयासों से यह संभव हो पाया है कि आज सभी आंगनबाड़ी केन्द्र आंगनबाड़ी संशाधन किटों से संतृप्त हैं, उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी एवं प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की। जिलाधिकारी पुलकित खरे की पहल से यह संभव हो पाया है कि आज पूरे देश में मथुरा ही एक मात्र ऐसा जनपद है जहां सभी आंगनबाड़ी केन्द्र आंगनबाड़ी संशाधन किटों से संतृप्त हैंै। यह एक अभूतपूर्व कार्य है। यह किट पाकर आंगनबाड़ी खुश होंगी, उनकी खुशी से बच्चे भी खुश होंगे तथा उनके परिवार भी खुश होंगे। यही बच्चे आगे चलकर देश को खुशी दिलवायेंगे।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उप जिलाधिकारी छाता ध्रुव खादिया, सचिन गुप्ता, अजय तिवारी, ललित अरोड़ा, ब्रजेश मालीवाल, चन्द्रेश दुबे आदि उपस्थित रहे।



Mathura Bharti

Mathura Bharti

Next Story