×

भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना दिवस पर राज्यपाल को लगाया स्टीकर

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री एवं उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के अध्यक्ष डा. महेन्द्र सिंह द्वारा कोरोना काल में स्काउट एवं गाइड द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल को संस्था की अन्य गतिविधियों से भी अवगत कराया गया।

Newstrack
Published on: 7 Nov 2020 5:07 PM IST
भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना दिवस पर राज्यपाल को लगाया स्टीकर
X
भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना दिवस पर राज्यपाल को लगाया स्टीकर

लखनऊः भारत स्काउट एवं गाइड का स्थापना दिवस आज पूरे प्रदेश धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस को लेकर कई स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आनलाइन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को आज राजभवन में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने स्टीकर (झण्डा) लगाया।

कोरोना काल में स्काउट एवं गाइड के कार्य

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री एवं उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के अध्यक्ष डा. महेन्द्र सिंह द्वारा कोरोना काल में स्काउट एवं गाइड द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल को संस्था की अन्य गतिविधियों से भी अवगत कराया गया।

Bharat Scout & Guide-2

भारत स्काउट एवं गाइड के 70 वें स्थापना दिवस पर राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने स्काउट एवं गाइड्स द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्काउट एवं गाइड बनकर बच्चों में अनुशासन की भावना का विकास होता है तथा वे सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोगी की भूमिका निभाकर अपना सक्रिय योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड्स से अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं जुड़े, इसके लिये वे प्रयास करेंगी।

ये भी देखें: बिहार में ताबड़तोड़ गोलियां: RJD नेता की हालत हुई खराब, खून से लाल हुआ भाई

ये पदाधिकारी भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश स्काउट एवं गाइड के प्रादेशिक आयुक्त एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. प्रभात कुमार, उत्तर प्रदेश स्काउट एवं गाइड के प्रादेशिक सचिव सुश्री ललिता प्रदीप सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story