TRENDING TAGS :
यूपी में 8 मार्च को होगी ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरेमनी, पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल
योगी सरकार के गठन के बाद प्रदेश में औद्योगिक विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके पहले प्रदेश में दो निवेश सम्मेलन हो चुके हैं और अब ‘तीसरा ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’ 8 मार्च को किया जाएगा।
लखनऊ: योगी सरकार के गठन के बाद प्रदेश में औद्योगिक विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके पहले प्रदेश में दो निवेश सम्मेलन हो चुके हैं और अब ‘तीसरा ग्राउन्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’ 8 मार्च को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की पूरी संभावना है।
शनिवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कानपुर में आयोजित होने वाली ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों पर कहा कि उद्यमियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर आयुक्त, कानपुर से कहा कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में केवल उद्योग विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गयी होर्डिंग ही प्रचार कार्य के लिए लगायी जायें।
ये भी पढ़ें...PM के दौरे के पहले समीक्षा करने अमेठी पहुंचे CM योगी ने कहा…
श्री महाना आज आईआईटी कानपुर के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने इस सेरेमनी के आयोजन के लिए मन्च पर आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कराये जाने तथा कार्यक्रम के अवलोकन हेतु साइड में दो-तीन बड़ी साईड स्क्रीन लगाये जाने को कहा। मुख्य सचिव, डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि जो उद्यमी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में आये हैं, उनको समुचित सुविधायें उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था समय से की जाये।
उन्होंने बरसात से बचाव के लिए वाटर प्रूफ पंडाल की व्यवस्था कराये जाने तथा बिजली का ब्रेकअप नहीं होने पाये, इसके लिए व्यवस्था कराये जाने के साथ जनरेटरों की समुचित व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये। श्री पाण्डेय ने नगर निगम एवं कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जाजमऊ से आईआईटी तक एवं अन्य प्रमुख चौराहों एवं स्थलों पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे तथा आवश्यक रास्तों में लाईटिंग एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें भी कराये जाये।
उन्होंने कहा कि समिट में आने वाले उद्यमियों की सूची तैयार कर उपलब्ध रखे एवं उद्यमियों को अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये।
ये भी पढ़ें...योगी सरकार को बडी राहत, 68,500 शिक्षक भर्ती की नहीं होगी CBI जांच