×

Guddu Muslim Update: बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में बड़ा अपडेट, कौशांबी में अतीक के गुर्गे के फार्महाउस पर दो दिन ठहरा

Guddu Muslim Update: यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश में पसीना बहा रही है। हालांकि, पुलिस को बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में बड़ी जानकारी मिली है।

Jugul Kishor
Published on: 8 May 2023 2:30 PM IST
Guddu Muslim Update: बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में बड़ा अपडेट, कौशांबी में अतीक के गुर्गे के फार्महाउस पर दो दिन ठहरा
X
बमबाज गुड्डू मुस्लिम ( सोशल मीडिया)

Guddu Muslim Update: उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी पुलिस और एसटीएफ कोना-कोना खाक छान मार रही है। लेकिन, गुड्डू है कि मिल नहीं रहा है। अब सबकी जुबान पर सिर्फ एक ही बात है कि आखिर गुड्डू मुस्लिम कहां गायब हो गया है? यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार गुड्डू मुस्लिम की तलाश में पसीना बहा रही है। हालांकि, पुलिस को बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में बड़ी जानकारी मिली है।

कौशांबी में 2 दिन रुका गुड्डू मुस्लिम

यूपी पुलिस और एसटीएफ को इनपुट मिले हैं कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम कौशांबी पहुंचा था। माफिया अतीक अहमद के करीबी के फार्म हाउस पर 2 दिन रुका भी। अतीक के करीबी ने गुड्डू मुस्लिम को असलहे भी उपलब्ध करवाए, जिसके बाद गुड्डू वहां से निकल गया। पुलिस अब माफिया अतीक अहमद के उसी करीबी की तलाश में जुटी हुई है जिसके यहां गुड्डू मुस्लिम रुका था।

लगातार लोकेशन बदल रहा है गुड्डू मुस्लिम

बता दें कि गुड्डू मुस्लिम लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। गुड्डू को पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ, दिल्ली के आईएसबीटी, राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल के रायगंज, बिहार के भागलपुर, छत्तीसगढ़ और उसकी अंतिम लोकेशन उड़ीसा में मिली थी। इसके बाद फिर उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद में मिली है। यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार गुड्डू मुस्लिम के करीबियों पर नजर बनाए हुए है। लेकिन, गुड्डू बार-बार यूपी पुलिस और धोखा देकर फरार हो जाता है।

बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुड्डू मुस्लिम हत्याकांड में शामिल पांच मुख्य आरोपियों में से एक है। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या हुए 2 महीने से ऊपर का समय बीत चुका है। अभी तक इस हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम को यूपी पुलिस और एसटीएफ तलाश कर रही है। पुलिस की कई टीमें तलाश में लगी हुई है लेकिन माफिया अतीक अहमद के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम का कोई अता पता नहीं है



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story