×

मौत को दावत: हादसे के इंतज़ार में परिवहन विभाग परिसर, ऐसा है नजारा

विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में बिजली के खुले तार जमीन में पड़े हुए हैं। परिवहन विभाग लापरवाह है

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 5 Sept 2020 9:32 PM IST
मौत को दावत: हादसे के इंतज़ार में परिवहन विभाग परिसर, ऐसा है नजारा
X
परिवाहन विभाग परिसर में स्थित दुकानों के बिजली तार जमीन में खुले होने से लोगों की जान को खतरा है।

हमीरपुर: जिले में विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में बिजली के खुले तार जमीन में पड़े हुए हैं। जिसमें कभी भी खुले बिजली के तार एक बड़ा हादसा कर सकते हैं। परिवाहन विभाग परिसर में स्थित दुकानों के बिजली तार जमीन में खुले होने से लोगों की जान को खतरा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। विभाग की बड़े हादसे के होने के बाद ठोक कदम उठाने का इंतजार कर रहा है।

यह पढ़ें...‘AAP’ की एंट्री: UP सरकार की नाक में किया दम, सपा-कांग्रेस की सुस्ती की दूर

hamirpur road सोशल मीडिया से

जमीन पर बिछे तार

जिले में बिजली विभाग का रवैया के चलते लोगों का जीना दुश्वार है। जहां एक ओर सरकार लाखों खर्च कर अच्छी सुविधाएं दे रही है। वहीं बिजली विभाग द्व‍ारा जगह जगह जमीन पर तार बिछे हुए हैं। जिससे हजारों की जान खतरे में है। बतादें कि शहर के पांच किलो मीटर दूर कुछेछा स्थित परिवाहन विभाग परिसर में अस्थाई रूप से कई दुकानें खुली है। जहां रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना बना रहता है।

यह पढ़ें...शिक्षक दिवस पर वर्चुअल जश्न: इस भाषा के विकास पर चर्चा, याद आए राधाकृष्ण

hamirpur road सोशल मीडिया से

दुकानदारों को बिजली के कनेक्शन

वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने खुले बिजली के तार जमीन में बिछा कर दुकानदारों को बिजली के कनेक्शन दे दिए हैं। जिनके ऊपर से रोजाना लोग निकलते रहते हैं। यदि किसी भी दिन खुले तार किसी के पैर या शरीर के अंग में पड़ गया तो उसकी मौके पर मौत हो सकती है। जिले में कई बार बिजली के खुले तारों से हादसे होने के बाद भी विभाग सचेता नहीं है। वहीं परिवाहन विभाग के अधिकारी भी गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं। लेकिन उन्हे भी इससे कोई मतलब नहीं है कि उनके परिसर में क्या हो रहा है। कई बार लोगों ने शिकायत कर खुले में पड़े तारों को व्यवस्थित ढंग से लगाए जाने की मांग की है। लेकिन विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story