×

सिपाही की घिनौनी हरकत: महिला से करता था अश्लील बातें, केस के बदले कहा ये...

मोबाईल नम्बर लिया व उससे लगातार अश्लील बाते करता रहा व रात बिरात उसके घर भी पहुंचकर दरवाजे खुलवाने के प्रयास इस सिपाही द्वारा किए गए।

Newstrack
Published on: 19 July 2020 8:28 PM IST
सिपाही की घिनौनी हरकत: महिला से करता था अश्लील बातें, केस के बदले कहा ये...
X

हमीरपुर: मौदहा सिपाही द्वारा युवती से फोन पर अश्लील बाते करने का आडियो वायरल होने के बाद बीती रात पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लिया व प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये मामले मे मुकदमा दर्ज करने के र्निदेश कोतवाली पुलिस को देते हुये सम्बन्धित सिपाही को भी निलम्बित कर दिया है। प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी मौदहा को सौपते हुये अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के र्निदेश भी दिये गये है।

सिपाही ने 50 हजार रुपए के बदले मांगी महिला की अस्मत

ज्ञात हो कि कस्बे की एक युवती ने मुहल्ले में किसी विवाद के बाद डायल 112 पर फोनकर मदद मांगी थी। जिसके बाद मौके पर डायल 112 मोटर बाईक के सिपाही रवि वर्मा आदि पहुंचे थे। युवती का आरोप है कि उक्त मामले को सुलझाने के समय सिपाही रवि वर्मा ने उसका मोबाईल नम्बर लिया व उससे लगातार अश्लील बाते करता रहा व रात बिरात उसके घर भी पहुंचकर दरवाजे खुलवाने के प्रयास इस सिपाही द्वारा किए गए।

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल: स्वतंत्र घूम रहे अपराधी, आखिर क्या कर रहा विभाग

आरोप है कि सिपाही ने उसे 50 हजार रूपये के बदले उसकी अस्मत चाही। इसी के बाद युवती ने कोतवाली मौदहा में सिपाही के विरूद्व तहरीर सौपते हुए कार्यवाही की मांग की थी। किन्तु कार्यवाही नहीं हुई।

ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद हुई कार्रवाही

हालांकि उक्त मामला मीडिया में पहुंच गया और युवती व सिपाही की आडियो रिकार्डिग भी वायरल हो गयी। जिसका संज्ञान पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने लेते हुये आरोपी सिपाही के विरूद्व मामला दर्ज करने के र्निदेश कोतवाली पुलिस को देते हुये सम्बन्धित सिपाही को निलम्बित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- बर्बाद होगा चीन: जापान देगा ऐसा झटका, 57 कंपनियां छोड़ देंगी ड्रेगन का साथ

वहीं क्षेत्राधिकारी सौम्या पाण्डे द्वारा बताया गया कि तहरीर के आधार पर सिपाही रवि वर्मा के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर करने के साथ अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- रविंद्र सिंह

Newstrack

Newstrack

Next Story