×

लाखों का बिल देख गिर पड़ी 8 बच्चों की मां, ऐसा है यूपी का बिजली विभाग   

रहीस ने मई में 2197 रुपये बिजली का बिल जमा कराया था। और जब अगस्त में उसे जब जून और जुलाई का बिल मिला तो वो हैरान रह गया। बिल देखकर रहीस की आंखें फटी की फटी रह गई।

SK Gautam
Published on: 28 Aug 2019 12:11 PM IST
लाखों का बिल देख गिर पड़ी 8 बच्चों की मां, ऐसा है यूपी का बिजली विभाग   
X

हापुड़: कभी-कभी सरकारी विभागों की लापरवाही उपभोक्ता और उस विभाग को हास्यास्पद बना देती है । एक ऐसी ही लापरवाही हापुड़ जिले के बिजली विभाग में देखने को मिली है। जिसमें बिजली विभाग ने एक मजदूर को 57 लाख रुपये से ज्यादा का बिजली का बिल भेज दिया है।

यह घटना है हापुड़ जिले के बझैडा कला गांव की जहां के निवासी रहीस आठ बच्चों का पिता है और मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं। रहीस का मीटर कनेक्शन संख्या 711802738348 है।

ये भी देखें : अमीर और गंदा काम: 23 महिलाओं ने सुनाया ये खौफनाक किस्सा

रहीस ने मई में 2197 रुपये बिजली का बिल जमा कराया था। और जब अगस्त में उसे जब जून और जुलाई का बिल मिला तो वो हैरान रह गया। बिल देखकर रहीस की आंखें फटी की फटी रह गई।

रहीस के परिवार ने 10 लाख से ज्यादा बिजली की यूनिट खर्च की है

बिजली विभाग ने 2 किलोवाट कनेक्शन का बिल 57,76,975 रुपए दे दिया। विभाग ने बिल में बताया गया है कि रहीस के परिवार ने 10 लाख से ज्यादा बिजली की यूनिट खर्च की है। रहीस को बिल का बारे में तब पता चला जब वो धौलाना बिजली घर में बिल जमा कराने आया था।

उसे वहां बताया गया कि उसका बिल 57 लाख से ज्यादा का है। परेशान रहीस ने संबंधित अधिकारियों को इस विषय में जानकारी दी तो अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए और उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया।

ये भी देखें : अमीर और गंदा काम: 23 महिलाओं ने सुनाया ये खौफनाक किस्सा

बिजली बिल की भारी रकम को सुनते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर गई

धौलाना से घर पहुंचे रहीस ने जैसे ही बिल के विषय में अपनी पत्नी सन्नो को बताया तो बिजली बिल की भारी रकम को सुनते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर गई। पत्नी के जमीन पर गश खाकर गिरने पर बच्चे और पति भी सदमे में आ गए।

57 लाख रुपए का बिल आने की बात सुनकर रहीस के घर पर भीड़ जमा है। रहीस के घर पहुंचने वाली महिलाएं उसकी पत्नी सन्नो को होश में लाने की कोशिश में जुटी रहीं। फिलहाल अधिकारी दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story