×

Hapur News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, किया जा रहा जागरूक

इस अवसर पर परिवहन विभाग की गाड़ी को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लाउडस्पीकर से यातायात नियम बताती यह गाड़ी शहर में अलग-अलग जगह पहुंचकर रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों व पुलिस कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी देगी ।

Roshni Khan
Published on: 18 Jan 2021 4:25 PM IST
Hapur News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, किया जा रहा जागरूक
X
Hapur News: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, किया जा रहा जागरूक (PC: social media)

हापुड़ (यूपी): उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार एसपी नीरज कुमार जादौन व परिवहन विभाग के दिशा-निर्देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी तक किया गया है । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पहले सोमवार को शहर में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली की शुरुआत LN पब्लिक स्कूल से हुई ।

ये भी पढ़ें:शेन वॉर्न ने नटराजन पर की ऐसी टिप्पणी, जानकर कभी माफ नहीं करेगा कोई भारतीय

प्रशासन राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया

स्कूल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआरटीओ प्रशासन राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने, दुर्घटना से बचाव के उपाय से लोगों को अवगत कराने, स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी सहित यातायात संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।



ये भी पढ़ें:हो जाएं सावधान: खाना-खाने बाद न करें इसका सेवन, दिमाग में रख लें ये बात

अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इस अवसर पर परिवहन विभाग की गाड़ी को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लाउडस्पीकर से यातायात नियम बताती यह गाड़ी शहर में अलग-अलग जगह पहुंचकर रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों व पुलिस कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी देगी ।

रिपोर्ट - अवनीश पाल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story