×

Hapur News: शहर में छूट के नाम पर फर्जी बना दिए फैमिली हेल्थ कार्ड, अब आरोपियों की तलाश में जुटा स्वास्थ्य विभाग

Hapur News: आयुष्मान की तर्ज पर शहर से गांव तक सस्ते उपचार का लाभ देकर एक निजी संस्था द्वारा लोगों के फैमिली हेल्थ कार्ड बनाने का मामला सामने आया है।

Avnish Pal
Published on: 25 May 2023 7:16 PM IST
Hapur News: शहर में छूट के नाम पर फर्जी बना दिए फैमिली हेल्थ कार्ड, अब आरोपियों की तलाश में जुटा स्वास्थ्य विभाग
X
Fake Family health cards (photo: social media )

Hapur News: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बिना संज्ञान में ही कुछ शातिरों ने शहर के मोहल्ले में शिविर लगाकर लोगों के फैमिली हेल्थ कार्ड बना दिए। कार्ड बनाने के लिए आरोपियों द्वारा लोगों को लालच दिया गया कि इसकी मदद से निजी अस्पतालों के बिल में उनके 50% तक बिल में छूट दी जाएगी। लगाए गए एक शिविर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए। अब स्वास्थ विभाग के अधिकारी हेल्थ कार्ड पर दिए गए नंबर की मदद से आरोपियों की तलाश में जुड़ गए हैं।

आयुष्मान की तर्ज पर शहर से गांव तक सस्ते उपचार का लाभ देकर एक निजी संस्था द्वारा लोगों के फैमिली हेल्थ कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। झांसे में आए लोग संस्था की सहायता लेने के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी सदस्य ग्रहण करने के लिए प्रेरित करने में जुटे हुए हैं, जबकि इस जनता का स्वास्थ्य विभाग में किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं है, यह संस्था फर्जी तरीके से कार्ड जारी कर लोगों को अपने जाल में फंसाने का कार्य कर रही हैं।

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की मानें तो अब तक 10 से अधिक मोहल्लों में शिविर लगाकर करीब 1500 लोगों के फैमिली कार्ड बनाए जा चुके हैं। संस्था द्वारा लोगों के घर-घर जाकर कार्ड बनाने के लिए पंजीकरण के नाम पर 40 और प्रत्येक व्यक्ति का कार्ड बनाने के लिए 100 रुपये लिए जा रहे हैं। बदले में परिवार के मुखिया की फोटो के साथ पीले रंग के 5 पन्ने का कार्ड जारी किए जा रहे हैं। लोगों को यह बता कर झांसे में लिया जा रहा है कि जिले में चुनिंदा निजी अस्पतालों से अनुबंध किया है। कार्ड दिखाने पर अस्पताल के इलाज में 50% की छूट दी जाएगी। उन्हें सरकारी अनुमति की आवश्यकता नहीं है, अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सामने मामला आते ही वह सक्रिय हो गए हैं। अधिकारियों के द्वारा हेल्थ कार्ड बनाने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।

डॉक्टर दिनेश खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल जिले में से किसी भी व्यक्ति की कार्ड बनाने से संबंधित कोई भी शिकायत स्वास्थ विभाग को प्राप्त नहीं हुई हैं। संस्था के सदस्य का मोबाइल नंबर स्वास्थ्य विभाग को पता चला है, जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। संस्था का स्वास्थ्य विभाग में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Avnish Pal

Avnish Pal

Next Story