×

Hapur News: भीषण बारिश से ऊफनाई गंगा, गांवों पर बाढ़ का खतरा, प्रशासन सतर्क

Hapur News: सोमवार की सुबह गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक दो दिनों से गंगा का जलस्तर 198.01 सेंटीमीटर के निशान पर पहुंच गई है।

Avnish Pal
Published on: 10 July 2023 1:37 PM IST
Hapur News: भीषण बारिश से ऊफनाई गंगा, गांवों पर बाढ़ का खतरा, प्रशासन सतर्क
X
Hapur News (photo: social media)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की तीर्थंनगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर गंगा में जलस्तर में बढ़ोतरी होने से गंगा में उफान जारी है। इससे गंगा यलो अलर्ट के निशान की ओर बढ़ रही है। बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने से खादर गांव के लोगों में बेचैनी बढ़ने लगी है।

मंगलवार तक जलस्तर में तेजी से बढोतरी की उम्मीद

सोमवार की सुबह गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक दो दिनों से गंगा का जलस्तर 198.01 सेंटीमीटर के निशान पर पहुंच गई है। इससे पहले बीते रविवार को गंगा नदी का जलस्तर 197.92 पर देखा गया था। पहाड़ों पर वर्षा होने की वजह से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। इसकी वजह से गंगा का जलस्तर यलो अलर्ट के निशान की और तेजी से बढ़ रही है। वही सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार की सुबह को भी बिजनौर बैराज से पानी छोड़ा गया है। जो मंगलवार की दोपहर तक ब्रजघाट तक आएगा। इससे गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होनी तय है।

इन गांवों में बाढ़ का खतरा

गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में गंगा में उफान आने से खादर क्षेत्र के गांव लठीरा, गड़ावली, नयाबांस, आरकपुर, बख्तावरपुर, मंढैया किशन सिंह, रामपुर न्यामतपुर, इनायतपुर, अब्दुल्लापुर, शाकरपुर, भगवंतपुर समेत कई गांवों के ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ने के साथ ही उन्हें बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने का डर भी सता रहा है। किसान नोबत, रामवीर, इंद्राज, नरेंद्र, कर्मवीर का कहना है कि इससे पहले भी कई बार गंगा में उफान आ चुका है, जिसके कारण फसलों में पहले ही काफी बर्बादी हो चुकी है।

एसडीएम में गंगा के जलस्तर पर निगाहें बनाए रखने के दिए निर्देश

गढ़मुक्तेश्वर एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि अधिकारी निरंतर गंगा के जलस्तर पर निगाहे जमाए हुए हैं। वहीं खादर के गांव लठीरा, मढैया, गड़ावली, आरकपुर, नयाबास, समेत अन्य गांवो का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। गंगा में उफान आने से नाले ओवर फ्लो होने पर कुछ गांवों के निचले जंगल मे पानी भर गया है। फिलहाल बाढ़ आने का कोई खतरा नहीं है।



Avnish Pal

Avnish Pal

Next Story