Hardoi News: गपशप कैफ़े बना पहला इट राइट कैंपस का प्रमाण पत्र पाने वाला कैफ़े

Hardoi News: FSSAI नई दिल्ली की कमेटी द्वारा सभी मानको की जांच कर रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई के परिसर में संचालित गपशप कैफ़े को “Eat Right Campus” का प्रमाण-पत्र जारी किया गया।

Pulkit Sharma
Published on: 7 April 2023 3:19 PM GMT
Hardoi News: गपशप कैफ़े बना पहला इट राइट कैंपस का प्रमाण पत्र पाने वाला कैफ़े
X
(Pic: Newstrack)

Hardoi News: खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) नई दिल्ली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में बने गपशप कैफे को "इट राइट कैंपस के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली की पहल पर स्वच्छ एवं उच्च पोषणमान (hygiene) वाले खाद्य परिसरों के प्रमाणीकरण करने की दिशा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई के परिसर में संचालित गपशप कैफ़े को चिन्हित किया गया था। इसी क्रम में इस परिसर का 6 अप्रैल को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन की टीम द्वारा ऑडिट किया गया तथा इसकी रिपोर्ट खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (fssai) नई दिल्ली भेजी गयी। FSSAI नई दिल्ली की कमेटी द्वारा सभी मानको की जांच कर रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई के परिसर में संचालित गपशप कैफ़े को “Eat Right Campus” का प्रमाण-पत्र जारी किया गया, 6 अप्रैल को खाद्य- सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग के अतुल कुमार पाठक (मुख्य खाद्य- सुरक्षा अधिकारी),सतीश कुमार (सहायक खाद्यय आयुक्त) एवं अजीत सिंह (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदोई को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

गपशप कैफे Eat Right Campus का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने उत्तर प्रदेश का पहला पुलिस कैफ़े बन गया गया है। लगभग एक वर्ष पूर्व खुला गपशप कैफ़े एक आम बजट का कैफ़े है। लोगो को यहाँ जा फ़ास्ट फ़ूड काफ़ी पसंद भी आता है।हालाँकि पुलिस लाइन के अंदर होने के चलते यह लोगो की संख्या थोड़ी कम रहती है।लोगो के मुताबिक़ यहाँ मिलने वाले फ़ास्ट फ़ूड का मूल्य बाज़ार के मूल्य की तुलना में भी कमी आई है।

Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story