×

हरदोई: नरेश अग्रवाल का बड़ा बयान मुलायम सिंह और उनके बेटे को बनाया चूहा

उन्होनें बोला कि, "कम अक्ल का अखिलेश मायावती पर कैसे भरोसा कर सकता है,जिसके पिता की मायावती से दुश्मनी हो, वह अखिलेश का क्या भला चाहेंगी।

Roshni Khan
Published on: 12 April 2019 4:14 PM IST
हरदोई: नरेश अग्रवाल का बड़ा बयान मुलायम सिंह और उनके बेटे को बनाया चूहा
X

हरदोई: भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि , "मुलायम सिंह की उनके बेटे ने चूहे के बराबर हैसियत कर दी, जो मुलायम अपने दम पर यूपी में सरकार बनाते थे उन्हें आज मायावती के सहारे की जरूरत पढ़ रही है"।

ये भी देखें:10 साल बाद भी नदी पर नहीं बन पाया पुल, ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार का ऐलान

मैनपुर में मायावती मुलायम सिंह के लिए जनसभा करेंगी, मुलायम सिंह को चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए।

नरेश अग्रवाल ने बयान में कहा की, 'कांशीराम को मुलायम ने इटावा से जिताया था और आज सपा पार्टी समाप्ति की ओर जा रही है।

उन्होनें बोला कि, "कम अक्ल का अखिलेश मायावती पर कैसे भरोसा कर सकता है,जिसके पिता की मायावती से दुश्मनी हो, वह अखिलेश का क्या भला चाहेंगी।

ये भी देखें:महागठबंधन के बीच बंटवारा, असली परीक्षा सुरक्षित सीटों पर

उन्होनें अंत में बोला कि, 'अखिलेश यादव मुंगेरी लाल के सपने देखने बंद करें और आजम खां को देश का बोझ बताया '।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story