TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: गर्मी में आप भी कर रहे AC का इस्तेमाल तो पहले जान लीजिए डॉक्टर साहब की राय, हो सकती हैं बीमारियां

Hardoi News: हरदोई के होम्योपैथिक पद्धति से इलाज करने वाले डॉक्टर गौरव सिंह ने बताया कि एसी हमारे शरीर पर काफी दुष्प्रभाव डालता है। इसी से हमारे शरीर के अंदर व त्वचा पर काफी नुकसान पहुंचता है।

Pulkit Sharma
Published on: 25 May 2023 4:45 PM IST (Updated on: 25 May 2023 4:48 PM IST)
Hardoi News: गर्मी में आप भी कर रहे AC का इस्तेमाल तो पहले जान लीजिए डॉक्टर साहब की राय, हो सकती हैं बीमारियां
X
हरदोई के होम्योपैथिक डॉक्टर (photo: social media )

Hardoi News: मई का महीना लगभग बीत चुका है और सूरज अपने चरम सीमा पर है। दिन पर दिन गर्मी का प्रकोप लोगों को काफी परेशान कर रहा है। शहर में तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। घर से बाहर निकले लोगों को ठंडी खाने-पीने की वस्तुओं का सहारा लेना पड़ रहा है। लोग ठंडे वातावरण में रहना काफी पसंद कर रहे हैं। बड़े-बड़े मॉल व दुकानों में लगे एसी में पहुंचकर लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलती है। इसके बाद एसी से उन्हें निकलने पर उन्हें भीषण गर्मी बर्दाश्त नहीं होती। ऐसे में डॉक्टर सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टर गौरव सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी में रहने के बाद एसी में जाने और वापस बाहर निकलने के बाद हमारे शरीर पर कई दुष्प्रभाव पड़ते हैं।

क्या हो सकती है बीमारियां

हरदोई के होम्योपैथिक पद्धति से इलाज करने वाले डॉक्टर गौरव सिंह ने बताया कि एसी हमारे शरीर पर काफी दुष्प्रभाव डालता है। इसी से हमारे शरीर के अंदर व त्वचा पर काफी नुकसान पहुंचता है। एसी के अधिक इस्तेमाल से ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप कम से कम एसी का इस्तेमाल करें। एसी के प्रयोग से डिहाईड्रेशन की समस्या भी हो जाती है। एसी के ज्यादा इस्तेमाल से ड्राई स्किन, खुजली वाली स्किन की समस्या भी हो सकती है। एयर कंडीशन में ज्यादा वक्त बिताने से सिरदर्द की समस्या पैदा हो सकती है।

ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि एयर कंडीशन से कमरे का वातावरण शुष्क हो जाता है। जिसकी वजह से सर दर्द की समस्या उत्पन्न होती है। एसी में ज्यादा समय बिताने से रेसिपरेटरी कि समस्या भी शुरू हो सकती है खासकर नाक कान गले में है। एयर कंडीशन की हवा बहुत ज्यादा ड्राई होती है इसलिए इससे गले में सूखापन और जलन की समस्या पैदा हो सकती है।एयर कंडीशन से अस्थमा की समस्या उत्पन्न हो सकती है अगर आप अस्थमा के मरीज हैं तो एयर कंडीशन का इस्तेमाल आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है ज्यादा देर तक ऐसी में बैठने रहने की वजह से नेसल पैसेज भी ड्राई हो जाती हैं जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story