×

Hardoi News: हरदोई में भयानक आग से दहल उठे लोग, शॉर्ट सर्किट से जले आधा दर्जन घर

Hardoi News: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल ने ग्रामीणों की मदद से लगभग दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया।

Pulkit Sharma
Published on: 24 May 2023 2:55 PM IST
Hardoi News: हरदोई में भयानक आग से दहल उठे लोग, शॉर्ट सर्किट से जले आधा दर्जन घर
X
Hardoi News

Hardoi News: अरवल इलाके में एक घर मे बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने पड़ोसी 5 अन्य घरों को भी अपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल ने ग्रामीणों की मदद से लगभग दो घण्टे बाद आग पर काबू पाया। एसडीएम ने घटनास्थल पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है।

शार्ट सर्किट के चलते लगी आग

बताया गया कि अरवल थाना क्षेत्र के कटरी छोंछपुर के मजरा कालिका पुरवा गांव निवासी रामरूप पुत्र रामदास के घर बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पड़ोसी गुड्डू पुत्र रामदास, संतोष पुत्र रामस्वरूप, राजवीर पुत्र रामदास, सियाराम पुत्र भारत, रविन्द्र पुत्र सियाराम सहित 6 घरों को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों की सूचना पर अरवल पुलिस व दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

काफ़ी देर बाद आग पर पाया गया क़ाबू

जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक 6 घरों का गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उधर सूचना मिलते ही एसडीएम अभिषेक सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने अग्निपीड़ित परिवारों के अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन कर राजस्व टीम को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। फिलहाल करीब 5लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story