Hardoi News: डायलिसिस के लिए मरीजों को राहत, जिला अस्पताल में लगाई गईं चार नई मशीने

Hardoi News: अब तक हरदोई में छह मशीनों की सहायता से मरीजों को डायलिसिस किया जा रहा था। कई मरीज ऐसे थे जिन्हें सप्ताह में दो बार व चार बार डायलिसिस कराने जिला चिकित्सालय आना पड़ता था।

Pulkit Sharma
Published on: 23 May 2023 1:11 PM GMT
Hardoi News: डायलिसिस के लिए मरीजों को राहत, जिला अस्पताल में लगाई गईं चार नई मशीने
X
Hardoi District Hospital installed four new Dialysis Machine

Hardoi News: किडनी के मरीजों को अब डायलिसिस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और ना ही लखनऊ की दौड़ लगानी पड़ेगी। डायलिसिस के मरीजों की सुविधा को देखते हुए जिला चिकित्सालय में चार और डायलिसिस मशीनों को लगाया गया है। जिसके बाद हरदोई के जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। अब तक हरदोई में छह मशीनों की सहायता से मरीजों को डायलिसिस किया जा रहा था। कई मरीज ऐसे थे जिन्हें सप्ताह में दो बार व चार बार डायलिसिस कराने जिला चिकित्सालय आना पड़ता था। ऐसे में मरीजों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ जाता था। लगातार मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा था। किडनी केयर सेंटर में तीन शिफ़्टों में 18 मरीजों की डायलिसिस की जाती थी। 10 डायलिसिस मशीन होने के बाद अब 24 मरीजों की डायलिसिस की जा सकेगी।

जल्द स्थापित होंगी मशीने, मरीजों को सहूलियत

डायलिसिस सेंटर के मैनेजर आयुष यादव ने बताया कि चारों डायलिसिस मशीनों के इंस्टॉलेशन के लिए जल्द ही इंजीनियर आ जाएंगे। इंस्टॉलेशन होते ही मशीनों से मरीजों का डायलिसिस शुरू करा दिया जाएगा जिससे कि मरीजों को काफी राहत मिलेगी। मशीनें कम होने के चलते लोगों को काफी देर तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी।

अब लखनऊ की नहीं लगानी पड़ेगी दौड़

हरदोई जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सेंटर खोलने से पहले यहां के मरीजों को लखनऊ की दौड़ लगानी पड़ती थी, जिससे उनका किराया भाड़ा के साथ डायलिसिस के रुपए भी खर्च करने पड़ते थे। लेकिन हरदोई में जबसे डायलिसिस सेंटर खुला है तब से लोगों को बड़ी राहत मिली है। लोगों को ना ही लखनऊ की दौड़ लगानी पड़ रही है और ना ही डायलिसिस के लिए ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।

निजी अस्पतालों में महंगी है डायलिसिस

गौरतलब है कि दिन पर दिन लोगों में किडनी की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में किडनी के मरीजों को डॉक्टर डायलिसिस कराने की सलाह दे रहे हैं। निजी अस्पतालों में डायलिसिस कराना काफी महंगा साबित होता है। हरदोई में जब से डायलिसिस सेंटर खुला है तब से लोगों को काफी राहत मिली है। नहीं तो जनपद के लोग लखनऊ में प्राइवेट नर्सिंग होम में डायलिसिस की सुविधा अधिक दाम खर्च कर कर लिया करते थे। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायलिसिस सेंटर खोले जाने व डायलिसिस सेंटर में लगातार उपकरणों को बढ़ाने पर भाजपा सरकार व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक की प्रशंसा की।

Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story