TRENDING TAGS :
Hardoi News: सांडी को हरपालपुर से जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त, अब इतने दिनों तक लोगांे को लगाना पड़ेगा लंबा चक्कर
Hardoi News: पुल के ऊपर लगभग 7 फीट का गड्ढा हो जाने से आवागमन पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। 15 दिनों तक चलेगा पुल के मरम्मत का काम।
Hardoi News: हरपालपुर सांडी को जोड़ने वाला गर्रा नदी के ऊपर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के ऊपर लगभग 7 फीट का गड्ढा हो जाने से आवागमन पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त पुल पर साइड से लौट रहे लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता पंकज पांडे की नजर पड़ी जिसके बाद अवर अभियंता द्वारा उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। अवर अभियंता की सूचना पर मौके पर पहुंची सांडी थाना पुलिस द्वारा एक पुलिस टीम को सांडी के हरपालपुर चैराहे पर लगा दिया गया।
Also Read
पुलिस द्वारा पुल की ओर आने वाले सभी बड़े वाहनों व चैपहिया वाहनों को रोक दिया गया। पुल के क्षतिग्रस्त होने से हरपालपुर जाने वाले लोगों को काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। वहीं दोपहिया वाहन छिबरामऊ से होकर हरपालपुर जा सकेंगे। पुल पर वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए दोनों तरफ से आठ 8 फीट की ऊंची दीवारें उठाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। फिलहाल पुल के पास में पुलिस पिकेट की भी तैनाती कर दी गई है।
1970 में बना था पुल
सांडी से हरपालपुर को जोड़ने वाला पुल वर्ष 1970 में बनकर तैयार हुआ था। वर्षों पुराना पुल पूर्व में भी कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका था। लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल की मरम्मत कराकर पुल को पुनः बहाल कर दिया जाता था। बिलग्राम-सांडी-अल्लाहगंज राज्य मार्ग पर बरौलिया गांव के पास गर्रा नदी पर बना यह पुल सांडी को हरपालपुर से जोड़ता है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता द्वारा पुल में देखे गए 7 फीट के गड्ढे के बाद दोनों छोर पर पुल की ओर से आने वाले रास्ते पर पुलिस टीम की तैनाती कर दी गई है। दोनों ओर से वाहनों को पुल की ओर आने से रोक दिया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक 15 दिनों तक सांडी हरपालपुर से जोड़ने वाला पुल बंद रहेगा। इन 15 दिनों के दौरान पुल का मरम्मत कार्य कराया जाएगा। पुल के क्षतिग्रस्त होने से सांडी से हरपालपुर हरपालपुर से सांडी जाने में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।