TRENDING TAGS :
Hardoi News: लोकेशन सिस्टम ने खोल दी चार बीडीओ की पोल, ब्लॉक से बाहर घूमते मिले अधिकारी
Hardoi News: मुख्यमंत्री के निर्देशों का जनपद के बीडीओ पूरा पालन नहीं कर रहे हैं। हरदोई के तीन बीडीओ बिना जानकारी दिये जनपद से बाहर भ्रमण करते पाए गए हैं। एक बीडीओ रात्रि निवास अपने ग्राम में नहीं बल्कि अपने शहर के आवास में करती मिली हैं।
Hardoi News: ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के सभी बीडीओ को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में रात्रि निवास के निर्देश जारी किए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों का जनपद के बीडीओ पूरा पालन नहीं कर रहे हैं। हरदोई के तीन बीडीओ बिना जानकारी दिये जनपद से बाहर भ्रमण करते पाए गए हैं। एक बीडीओ रात्रि निवास अपने ग्राम में नहीं बल्कि अपने शहर के आवास में करती मिली हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जनपद के बीडीओ की जांच की गई तो तीन बीडीओ गैर जनपद पाए गए जबकि एक महिला बीडीओ शहर स्थित अपने आवास में पाई गई।
Also Read
छूट नहीं रहा घर का आराम
बावन की बीडीओ रचना गुप्ता इससे पहले भी जांच में ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं निवास पर पाई गईं थीं। इस पर उन्हें चेतावनी दी गई थी। परंतु इस बार भी उनका ब्लॉक मुख्यालय पर ना पाए जाने पर शासन को कार्रवाई के लिए संस्तुति सीडीओ द्वारा जारी की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को गांवों में रात्रि निवास के निर्देश जारी किए थे जिससे कि ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से कराया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारियों का रियलिटी चेक किया गया तो कई अधिकारी अपने ब्लॉक पर नहीं पाए गए। जिसमें बावन ब्लॉक में तैनात रचना गुप्ता अपने ब्लॉक में ना रहकर शहर स्थित राधानगर अपने आवास पर पाई गई।
बीडीओ ने कहा- आवास निर्माणाधीन है, कहां रूकें!
रचना गुप्ता इससे पूर्व भी जांच में ब्लॉक पर निवास नहीं करती पाई गई थी। रचना गुप्ता द्वारा इस बार भी ब्लॉक करना पाए जाने पर उनके विरुद्ध स्वेच्छाचारी प्रवृत्ति के लिए शासन को कार्रवाई की संस्तुति गई की है। इसके अलावा सांडी बीडीओ विजय नारायण राजपूत, बिलग्राम बीडीओ मोहम्मद ऑल काजमी की ब्लॉक मुख्यालय से बाहर और कछौना के जेबीडीओ संयुक्त खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा की बिना अनुमति के लखनऊ में लोकेशन पाई गई। रचना गुप्ता के साथ ही यह तीनों बीडीओ भी ब्लॉक मुख्यालय से गैरहाजिर पाए गए। इन सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। इस संबंध में बीडीओ रचना गुप्ता का कहना है कि कार्यालय परिसर में कोई भी कर्मचारी नहीं रहता है और बीडीओ का आवास निर्माणाधीन है, ऐसी परिस्थिति में वहां रात में कैसे विश्राम किया जा सकता है।