TRENDING TAGS :
Hardoi News: रक्षाबंधन पर बसों में भारी भीड़, रिश्तेदारी में पहुंचने की जद्दोजहद, खिड़की से घुसे लोग
Hardoi News: जेल के बाहर अपने भाई के टीका करने के लिए बहनें, जहां घंटे धूप में इंतजार करती दिखीं, वहीं रोडवेज बस स्टैंड पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। बसों की खिड़कियों से घुसकर जैसे तैसे भाई अपनी बहनों से रक्षाबंधन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
Hardoi News: रक्षाबंधन पर कई भाई-बहन एक दूसरे से मिलने के लिए तमाम संकटों को झेलते दिखाई पड़ रहे हैं। जेल के बाहर अपने भाई के टीका करने के लिए बहनें, जहां घंटे धूप में इंतजार करती दिखीं, वहीं रोडवेज बस स्टैंड पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। बसों की खिड़कियों से घुसकर जैसे तैसे भाई अपनी बहनों से रक्षाबंधन करने के लिए पहुंच रहे हैं। तमाम संकटों के बाद भी बहन में भाई एक दूसरे से इस त्यौहार पर जुदा नहीं रहना चाहते हैं। समय के अनुसार रीति रिवाज व संबंधों में चाहे जितना बदलाव क्यों न आ जाए लेकिन त्योहार पर यह रिश्ते अपना रंग जरूर दिखाते हैं।
Also Read
त्यौहार पर दिख रहे रिश्तों के रंग
रिश्तों की मधुरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि रक्षाबंधन के दिन जेल में निरुद्ध भाइयों को राखी बांधने के लिए दर्जनों बहनों ने भीषण धूप में जेल के बाहर घंटे इंतजार किया। उसके बाद वह अपने भाई को इस पवित्र दिन पर रक्षा सूत्र बांध पाईं।
राखी बंधवाने के लिए बसों में मशक़्क़त कर रहे भाई
भाइयों का प्यार भी बहनों के लिए कम नहीं है। इसका नजारा रोडवेज बस स्टॉप पर दिखाई पड़ा। जहां तमाम संकटों को झेलने के बाद भी भाई अपनी बहन से मिलने के लिए आतुर हैं। त्योहार पर बसों की कमी व सवारियों की अधिकता के कारण लोगों को बसों में जगह नहीं मिल पा रही है। अपनी बहन तक पहुंचने के लिए लोग कुछ भी करने को लालयित हैं। इसलिए मुख्य द्वार से बस के अंदर प्रवेश न मिलने के कारण लोग खिड़कियों से घुसकर अपनी बहन से मिलने की इच्छा लिए प्रवेश कर रहे हैं। यह नजारा देखकर भाई बहन के अटूट प्रेम को भुलाया नहीं जा सकता।
Hardoi News: हरदोई में सड़क हादसा, एक की मौत
Hardoi News: रक्षाबंधन पर ननिहाल जा रहे बाइक सवार की नीलगाय ने टक्कर होने के चलते एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी सहित सास भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मातम में बदला ख़ुशियों का त्योहार
जानकारी के मुताबिक मल्लावां संडीला मार्ग पर मुकेश सक्सेना उम्र 26 वर्ष पुत्र बालक राम, अपनी पत्नी मौसमी 25 वर्ष तथा सास विनीत 50 वर्ष, मान्या 2 वर्ष निवासी पुरुवायां के साथ रक्षाबंधन त्यौहार पर अपने ननिहाल बिसार गौरी संडीला बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही नया गांव के आगे एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी सड़क क्रॉस कर रही एक नीलगाय की चपेट में आ गए। जिसमें बाइक सवार मुकेश सक्सेना की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं मौसमी, विनीता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां एंबुलेंस की सहायता से लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।