TRENDING TAGS :
Hardoi News: सड़क पर दौड़ रही एम्बुलेंस आग के गोले में हुई तब्दील, रुक गया यातायात, जाने क्या रही आग की वजह
Hardoi News:आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। पुलिस ने दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
Hardoi News: सड़क पर दौड़ती एंबुलेंस अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। देखते ही देखते एंबुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस हादसे में किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। एंबुलेंस के चालक व एमटी ने कूदकर अपनी जान बचा ली। एंबुलेंस में आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस द्वारा सड़क पर खड़ी जली एंबुलेंस को सड़क के किनारे करने की कवायद शुरू कर दी गई है। एंबुलेंस में आग लगने के चलते दोनों ओर से आने वाले वाहन जहां की तहां रोक दिए गए थे।हालांकि दमकल द्वारा आग बुझाने के बाद एक बार फिर यातायात सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया है। मार्ग पर किसी प्रकार की जाम की स्थिति नहीं बनी हुई है। कई बार देखने को मिला है कि स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस काफी जर्जर स्थिति में संचालित हो रही है। जिम्मेदारों द्वारा इनका रखरखाव सुचारू रूप से नहीं कराया जा रहा है। कई बार सोशल मीडिया पर एंबुलेंस में धक्का लगते वीडियो तक वायरल हुए हैं।चलती एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट की वजह भी एंबुलेंस का ठीक से रखरखाव ना होना माना जा सकता है।
Also Read
कन्नौज जिला अस्पताल की है 102 एम्बुलेंस
सड़क पर दौड़ती एंबुलेंस आग का गोला बन जाने से हड़कंप मच गया।आज दोपहर जिला चिकित्सालय कन्नौज की एक एंबुलेंस 102 मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के खालेपुरवा मजरा बाबटमऊ से मरीज को छोड़कर वापस जिला चिकित्सालय कन्नौज जा रही थी कि तभी बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर पड़ने वाले खाँदी मोड़ पर एंबुलेंस में अचानक शार्ट सर्किट हो जाने से सड़क पर दौड़ रही एंबुलेंस आग के गोले में तब्दील हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व दमकल विभाग द्वारा आग को बुझाने का कार्य किया गया।एंबुलेंस में आग लग जाने से आवागमन प्रभावित हो गया था।सड़क के दोनों और जाम लग गया था। एंबुलेंस में आग बुझने के बाद पुलिस द्वारा सड़क पर लगे जाम को खुलवा कर यातायात सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया है।पुलिस द्वारा जली हुई एंबुलेंस को सड़क से हटाने का कार्य भी किया जा रहा है।शॉर्ट सर्किट से एंबुलेंस में लगी आग में एंबुलेंस का चालक व एमटी पूरी तरह से सुरक्षित है। अन्य किसी को भी कोई भी हानि नहीं पहुंची है।