TRENDING TAGS :
Hardoi News: गैर हिंदू युवक ने दिल्ली की युवती को अपने प्रेमज़ाल में फंसा की शादी फिर पढ़ाया निकाह
Hardoi News:इस प्रकरण की जानकारी बजरंग दल को लगी। इसके बाद बजरंग दल द्वारा थाने में मामले की जानकारी देकर कार्यवाही की मांग की।
Hardoi News: हरदोई में ग़ैर धर्म में शादी का मामला सामने आया है।हरदोई के रहने वाले युवक ने दिल्ली की एक हिंदू लड़की से नाम बदलकर पहले तो सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की जिसके बाद उसको अपने प्रेम जाल में फसाकर दिल्ली में हिंदू रीति रिवाज के तहत मंदिर में शादी की जिसके बाद गांव लाकर उसे निकाह कबूल कराया। इस प्रकरण की जानकारी बजरंग दल को लगी। इसके बाद बजरंग दल द्वारा थाने में मामले की जानकारी देकर कार्यवाही की मांग की। बजरंग दल की जानकारी पर पुलिस सक्रिय हुई और आनन-फानन में युवक व युवती को थाने ले आई।युवती को थाने लाने के बाद युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Also Read
सुनियोजित तरीक़े से मामले को अंजाम देने का आरोप
सुरसा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरा उमरापुर गांव के रहने वाले रोशन अली ने दिल्ली के ख्याला 830 विष्णु गार्डन तिलक नगर नई दिल्ली की रहने वाली एक हिंदू लड़कियों से इंस्टाग्राम पर रोशन लाल बनकर पहले दोस्ती की और फिर उसको अपने प्यार के जाल में फंसा कर उसके माता-पिता से रोशन अली बनकर मिला और परिजनों की सहमति पर दिल्ली में ही हिंदू रीति रिवाज के तहत मंदिर में शादी की जिसके बाद रोशन अली युवती को लेकर हरदोई अपने गांव चलाया जहां बुधवार को रोशन अली पुत्र नसरुद्दीन ने युवती का नाम रोशनी रख कर उससे निकाह कबूल पढ़वाया।
सुरसा थाना क्षेत्र में हुए ग़ैर धर्म में हुई शादी के मामले की जानकारी हिंदू संगठन बजरंग दल को लगी। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता सुरसा थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी।जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और युवक युवती को थाने ले आई। पुलिस द्वारा युवती के परिजनों को जानकारी दे दी है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि रोशन अली ने सुनियोजित तरीके से हिंदू युवती से पहले शादी की जिसके बाद में निकाह क़बूल कराया है।
Also Read
ग़ैर धर्म में शादी के मामले को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश
हरदोई में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता सक्रिय में बजरंग दल कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि रोशन अली के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए धर्म परिवर्तन कराकर हिंदू युवती से निकाह करने वाले रोशन अली के खिलाफ सख्त कार्रवाई को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि धर्म परिवर्तन के लिए परमिशन नहीं ली गई और निकाह कर लिया गया ऐसे में हिंदू युवतियों को टारगेट किया जा रहा है
क्या बोले थाना प्रभारी
सुरसा थाना अध्यक्ष का कहना है कि पूरे प्रकरण में जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।थानाध्यक्ष ने बताया की लड़का व लड़की दोनों से बात की गई साथ ही लड़की पक्ष से भी वार्ता हुई किसी को भी कोई आपत्ति नहीं है।फ़िलहाल प्रकरण की जाँच की जा रही है।