Hardoi News: बेटिकट ट्रेन का सफर कर रहे 76 लोग पकड़े गये, जुर्माना भी लगा

Hardoi News: बालामऊ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह मुख्य टिकट निरीक्षक भावेश कुमार के पर्यवेक्षण में विशेष टिकट चेकिंग अभियान को चलाया गया।

Pulkit Sharma
Published on: 12 May 2023 7:42 AM GMT
Hardoi News: बेटिकट ट्रेन का सफर कर रहे 76 लोग पकड़े गये, जुर्माना भी लगा
X
Hardoi news (photo: social media )

Hardoi News: ट्रेनों में अनधिकृत यात्रा कर रहे लोगों के लिए बालामऊ-उन्नाव ब्रांच लाइन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई रेल यात्री बिना टिकट व अनाधिकृत यात्रा करते पाये गए जिनपर रेल प्रशासन द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की गई।

बालामऊ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह मुख्य टिकट निरीक्षक भावेश कुमार के पर्यवेक्षण में विशेष टिकट चेकिंग अभियान को चलाया गया।इस अभियान में बालामऊ स्टेशन सहित बालामऊ उन्नाव ब्रांच लाइन की ट्रेनों को भी चेक किया गया। विशेष चेकिंग टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 76 लोग अनाधिकृत यात्रा करते पाए गए जिन पर ₹31000 का जुर्माना लगाया गया। पकड़े गए लोगों में अवैध वेंडर भी शामिल हैं। विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ के सिपाही भी मौजूद रहे।

रेल प्रशासन द्वारा विशेष टिकट चेकिंग अभियान 04341 बालामऊ कानपुर एक्सप्रेस,13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13307 धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस समेत बालामऊ उन्नाव लखनऊ रेलखंड पर चलाया गया। विशेष टिकट चेकिंग अभियान से रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। काफी लंबे समय बाद बालामऊ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान को चलाया गया है

रेलवे को मिल रही थी शिकायत

इन दिनों ट्रेनों के निरस्त होने व मांगलिक कार्यक्रमों के शुरू होने से ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में कई यात्री बिना टिकट व अनधिकृत तौर से यात्रा कर रहे थे, इसकी शिकायत लगातार रेलवे को मिल रही थी। इसी को देखते हुए प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह के निर्देशन में एक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

जारी रहेगा अभियान

बालामऊ रेलवे स्टेशन पर चलाए गए विशेष टिकट अभियान में सीआईटी हरदोई राम सरन वर्मा, एचटी हरदोई मन्नीलाल, एचटी बालामऊ अनिल कुमार, एचटी बालामऊ सुरेंद्र कुमार समेत रेलवे सुरक्षा बल के अरविंद कुमार व मिथिलेश कुमार मौजूद रहे। टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा रेल यात्रियों को अनियमित यात्रा ना करने,नियमित रूप से टिकट लेकर यात्रा करने, सामान्य टिकट होने पर जनरल में यात्रा करने व उपयुक्त सही टिकट लेकर रेल यात्रा करने को लेकर जागरूक किया गया। रेल अधिकारियों के मुताबिक मंडल में लगातार ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।रेल यात्रियों से अपील है कि टिकट लेकर यात्रा करें यदि है तो इसकी सूचना दें।

Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story