×

Hardoi PM Awas: मुख्यमंत्री जी के यहां से रुका बजट, बारिश में 16 हजार लोगों के सिर पर नहीं होगी छत

Hardoi PM Awas: हरदोई में पीएम आवास के नाम पर लाभार्थियों के मात्र चक्कर लगवाए जा रहे हैं। बारिश में छत की उम्मीद अब टूटती जा रही।

Snigdha Singh
Published on: 11 Jun 2023 5:22 PM IST (Updated on: 11 Jun 2023 5:45 PM IST)
Hardoi PM Awas: मुख्यमंत्री जी के यहां से रुका बजट, बारिश में 16 हजार लोगों के सिर पर नहीं होगी छत
X
Symbolic Photo: Social Media

Hardoi News: जिले के हजारों गरीब गर्मी बिना छत के काट रहे है। अब बारिश में भी वे भीगेंगे। 16 हजार से ज्यादा लाभार्थी अगली किस्त के लिए चक्कर लगा रहे हैं। चर्चा है कि कर्मचारियों के कमीशन के चक्कर में गरीबों की छत नहीं पड़ पा रही है। विभागीय जिम्मेदारों की मानें तो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 25 अप्रैल 2023 से पैसा नहीं है। धनराशि समाप्त होने से लाभार्थियों को पहली, दूसरी और तीसरी किश्तों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। बजट की कमी के चलते 16992 पीएम आवास अधूरे पड़े हुए हैं।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद के आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए 26652 पीएम आवास का लक्ष्य मिला था। गरीबों को आवास बनवाने के लिए तीन किश्तों में धनराशि दी जानी थी। 26331 लाभार्थियों को पहली किश्त का आवंटन भी कर दिया गया था। पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए निर्माण पूरा करने के लिए 25218 लाभार्थियों को दूसरी किश्त व 9660 लाभार्थियों को अंतिम एवं तीसरी किश्त भी जारी कर दी गई। इसी बीच 25 अप्रैल को पीएम आवास योजना ग्रामीण में बजट समाप्त हो गया। बजट की कमी के चलते 16992 आवास लाभार्थियों का आवास बनाने का कार्य बीच में ही रुक गया।

अधिकारी बोले शासन से नहीं मिला बजट

विकास भवन के पीडी गजेंद्र तिवारी ने बताया बजट न होने से आवास लाभार्थियों को दूसरी व तीसरी किश्त उपलब्ध करवाए जाने की प्रक्रिया बाधित हो गई। उम्मीद जताते हुए बताया शासन स्तर से बात हुई है। जल्द ही धनराशि रिलीज कर दी जाएगी। तब तक भुगतान की प्रक्रिया रोक दी गई है। इसलिए बारिश से पहले जरूरतमंदों को छत मिल पाना मुश्किल है।

लाभार्थियों और धनराशि पर क नजर

पीएम आवास ग्रामीण का लक्ष्य -26652लाभार्थी

प्रथम किश्त जारी-26331लाभार्थी

द्वितीय किश्त जारी-25218लाभार्थी

तृतीय किश्त जारी-9660लाभार्थी

आवास निर्माण के लिए मिलने वाली कुल धनराशि -120000रुपये

मनरेगा से आवास निर्माण के लिए मिलने वाली 90 दिन की मजदूरी-20700 रुपये



Snigdha Singh

Snigdha Singh

Next Story