×

Hardoi News: उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने किया लोक अदालत का उद्घाटन

Hardoi News: लोक अदालत में बैंक ऋण वसूली, उपभोक्ता फोरम वाद, बिजली चोरी वाद, श्रम विभाग के मुकदमों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया।

Pulkit Sharma
Published on: 22 May 2023 4:25 AM IST
Hardoi News: उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने किया लोक अदालत का उद्घाटन
X
(Pic: Newstrack)

Hardoi News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रयागराज उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने किया। उन्होंने कहा कि पहले समय में आपसी समझौता गांव की पंचायत में हुआ करता था उसी पर अकेला परिकल्पना को वर्तमान में साकार देने के लिए कानूनी स्थितियो को दरकिनार कर आपसी सुलह समझौते की भावना लोक अदालत ने नागरिकों में जगाई है। उन्होंने न्याय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोक अदालत में कार्य करते समय उनकी भूमिका एक परिवार के मुखिया के रूप में होनी चाहिए। इस लोक अदालत में बैंक ऋण वसूली, उपभोक्ता फोरम वाद, बिजली चोरी वाद, श्रम विभाग के मुकदमों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया। इस लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश परिवारिक न्यायालय अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा 12 पति और पत्नी के विवाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटाए गए। पति और पत्नी ने मधुर संबंध रखने की शपथ आपस में एक दूसरे को न्यायालय में माला पहना कर अदा की।
इस लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने भी आपसी सुलह समझौते के निस्तारण में सहयोग किया।

वाहन संबंधित मामले आते हैं ज्यादा

हरदोई में लोक अदालत को लेकर लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लोक अदालत लगाने का उद्देश्य लोगों को अपनी समस्याओं से तुरंत समाधान मिलने का है। लोक अदालत में सबसे ज्यादा मामले वाहनों के चालान से संबंधित सामने आते हैं जिसमें कि लोगों को जुर्माने में काफी राहत मिल जाती है। दरअसल पुलिस प्रशासन द्वारा कई ई चालान ऐसे कर दिया जाते हैं जिसमें वाहन स्वामियों की कोई भी गलती नहीं होती है। ऐसे चालान से राहत पाने के लिए वाहन स्वामी लोक अदालत का रुख करते हैं। लोक अदालत में जमीन, बैंक से भी जुड़े मामला का निपटारा किया जाता है। लोक अदालत एक खुली अदालत होती है जिसमें काफी कम खर्च में लोगों को राहत मिल जाती है।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story