×

Hardoi News: एक महीने निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेने, जारी हुआ आदेश

Hardoi News: सितंबर की शुरुआत में जन्माष्टमी व अंत में शनिवार, रविवार, गांधी जयंती मिलाकर कई छुट्टियां हैं। ऐसे में लोगों ने घूमने फिरने का प्लान बनाया था। लोगों के प्लान पर रेल प्रशासन ने पानी फेर दिया है। हरदोई से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है।

Pulkit Sharma
Published on: 29 Aug 2023 7:23 PM IST
Hardoi News: एक महीने निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेने, जारी हुआ आदेश
X
(Pic: Newstrack)

Hardoi News: रेल प्रशासन ने अपने यात्रियों को एक महीने ज़ोर का झटका दिया है। यह झटका सितंबर से लेकर अक्टूबर तक का है। दरअसल लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले वाराणसी जंक्शन कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमोडलिंग का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य भी कराया जाएगा, जिसको देखते हुए रेल प्रशासन ने 1 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रेनों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट व मार्ग परिवर्तन के साथ चलाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना भी जारी कर दी गई है। रेल प्रशासन ने इस समय दर्जनों ट्रेनों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट व मार्ग परिवर्तन किया है जब लोग छुट्टियां मनाने जाने की सोच रहे थे।

हरदोई से गुजरने वाली कई ट्रेने होंगी निरस्त

सितंबर की शुरुआत में जन्माष्टमी व अंत में शनिवार, रविवार, गांधी जयंती मिलाकर कई छुट्टियां हैं। ऐसे में लोगों ने घूमने फिरने का प्लान बनाया था। लोगों के प्लान पर रेल प्रशासन ने पानी फेर दिया है। हरदोई से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है। ऐसे में जिन रेल यात्रियों ने पूर्व में अपना आरक्षण इन ट्रेनों में कर रखा था उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। हालांकि रेल प्रशासन निरस्त हुई ट्रेनों में हुए आरक्षण का पूरा भुगतान करेगी। ट्रेनों के निरस्त होने से सबसे ज्यादा असुविधा रेल यात्रियों को उठानी पड़ती है। खासकर वह रेल यात्री जो कई महीने पहले अपना आरक्षण ट्रेनों में कराकर घूमने फिरने के सपने संजाये बैठे होते हैं। ट्रेनों के निरस्त होने से रेल प्रशासन को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली 15119 अप बनारस देहरादून जनता एक्सप्रेस को 1 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक निरस्त कर दिया है। डाउन में 15120 देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। 15127 अप बनारस से नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। डाउन में 15128 नई दिल्ली से चलकर वाराणसी जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। 13430 आनंद विहार से चलकर मालदा टाउन जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 16,23, 30 सितंबर 7 व 14 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। जनता एक्सप्रेस के निरस्त होने से एक बार फिर लखनऊ से हरदोई आने वाले दैनिक रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। जबकि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के निरस्त होने से दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों को असुविधा उठानी पड़ेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन से यात्रियों पर असर

हरदोई से होकर जाने वाली 14018 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग आलमनगर लखनऊ अयोध्या कैंट वाराणसी जंक्शन होते हुए रक्सौल की और रवाना होती थी। यह ट्रेन 6 सितंबर 13 सितंबर 20 सितंबर 27 सितंबर 4 अक्टूबर व 11 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग वाया अतरौली रोड जौनपुर जंक्शन शाहगंज के रास्ते रक्सौल जाएगी, आनंद विहार टर्मिनल से चलकर रक्सौल जाने वाली 14008 सद्भावना एक्सप्रेस सीतामढ़ी के रास्ते रक्सौल जाएगी यह ट्रेन आलमनगर लखनऊ सुल्तानपुर जंक्शन वाराणसी जंक्शन वाराणसी सिटी के रास्ते होते हुए रक्सौल जाती थी। 31 अगस्त 5 सितंबर 7 सितंबर 12 सितंबर 14 सितंबर 19 सितंबर 21 सितंबर 26 सितंबर 28 सितंबर 3 अक्टूबर 5 अक्टूबर 10 अक्टूबर 12 अक्टूबर को सद्भावना एक्सप्रेस वाया अतरौली रोड जौनपुर जंक्शन जफराबाद जंक्शन सुल्तानपुर जंक्शन के रास्ते रक्सौल जाएगी। 14016 आनंद विहार टर्मिनल रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस वाया संगौली चलेगी यह ट्रेन आलमनगर लखनऊ सुल्तानपुर जंक्शन वाराणसी जंक्शन वाराणसी सिटी के रास्ते रक्सौल जाती थी लेकिन 1 सितंबर 3 सितंबर 8 सितंबर 10 सितंबर 15 सितंबर 17 सितंबर 22 सितंबर 24 सितंबर 29 सितंबर 1 अक्टूबर 6 अक्टूबर 8 अक्टूबर 13 अक्टूबर को यह ट्रेन वाया अतरौली रोड जौनपुर जंक्शन जफराबाद जंक्शन सुल्तानपुर जंक्शन के रास्ते रक्सौल जाएगी।

13006 अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ प्रतापगढ़ जंक्शन वाराणसी जंक्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर आरा जंक्शन पटना जंक्शन जंक्शन के रास्ते ना जाकर 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक लखनऊ बाराबंकी गोरखपुर जंक्शन छपरा जंक्शन हाजीपुर जंक्शन बरौनी जंक्शन किउल जंक्शन के रास्ते हावड़ा जाएगी। 13010 योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग अयोध्या जंक्शन गोरखपुर जंक्शन छपरा जंक्शन हाजीपुर जंक्शन बरौनी जंक्शन आसनसोल जंक्शन के रास्ते होते हुए हावड़ा जाएगी यह ट्रेन अयोध्या जंक्शन शाहगंज वाराणसी जंक्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम जंक्शन गया जंक्शन धनबाद जंक्शन अयोध्या जंक्शन के रास्ते होते हुए हावड़ा जाती है।

इन ट्रेनों का यहाँ दिया गया ठहराव

रेल प्रशासन की ओर से जारी हुई सूचना में बताया गया कि बनारस से नई दिल्ली की ओर जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 21 सितंबर को बनारस से दोपहर 3:10 पर चलेगी यह ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 1:30 पर बनारस से संचालित होती है। रेल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी जंक्शन नॉन इंटरलॉकिंग व यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य के चलते हरदोई से होते हुए वाराणसी जाने वाली 13152 सियालदह एक्सप्रेस,13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस का ठहराव काशी एवं शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक 5 मिनट का किया गया है।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story