×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों पर मंडराया वैक्सीन के खराब होने का खतरा, जनरेटर बने शो पीस

Hardoi News: हरदोई जनपद में लगभग 20 सीएचसी पीएचसी संचालित है। यहां बिजली कटौती से वैक्सीन पर खतरा मंडराने लगा है।

Pulkit Sharma
Published on: 17 Jun 2023 4:06 PM IST
Hardoi News: ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों पर मंडराया वैक्सीन के खराब होने का खतरा, जनरेटर बने शो पीस
X
Hardoi News (Image: Social Media)

Hardoi News: हरदोई में विद्युत व्यवस्था शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चरमराई चल रही है। विद्युत व्यवस्था बेपटरी होने से लोगों के साथ वैक्सीन को भी इसका दंश झेलना पड़ रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही सीएचसी पीएचसी में जनरेटर के ना चलने से वैक्सीन के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। हरदोई जनपद में लगभग 20 सीएचसी पीएचसी संचालित है। सभी सीएचसी पीएचसी में अधिकांश जनरेटर खराब पड़े हैं।

जनपद के सीएचसी पीएचसी पर जच्चा बच्चा के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाओं के साथ वैक्सीन भी उपलब्ध कराई जाती है। नवजात शिशु को कई वर्षों तक वैक्सीनेशन का कोर्स कराया जाता है। इन वैक्सीनो को सुरक्षित रखने के लिए एक निर्धारित तापमान की आवश्यकता होती है। भीषण गर्मी में कट रही विद्युत आपूर्ति के चलते वैक्सीन के खराब होने की आशंका बनी हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जनरेटर के लिए ₹15000 उपलब्ध कराए जाते हैं।

सूत्रों ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से डीजल के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को रुपए नहीं मिले हैं जिसके चलते भीषण गर्मी में विद्युत कटौती ना होने के बाद जनरेटर नहीं चल पा रहा है और ऐसे में वैक्सीन के खराब होने की आशंका बनी हुई है। जनपद ने अधिकांश सीएचसी पीएचसी के जनरेटर में शोपीस बनकर ही रह गए हैं।यदि भीषण गर्मी में वैक्सीन खराब होती है तो ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले जच्चा बच्चों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

निर्धारित तापमान में रखी जाती है वैक्सीन

वैक्सीन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एक निर्धारित तापमान बनाए रखने की आवश्यकता होती है।वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर को एक निर्धारित तापमान में चलाया जाता है।फ़्रीजर के चलने के लिए विद्युत की आवश्यकता होती है। विद्युत की सप्लाई ना होने और जनरेटर के ना चलने से फ्रीजर में वैक्सीन के खharराब होने की आशंका बढ़ गई है।

क्या बोले सीएमओ

सीएमओ डॉक्टर आरके तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही थी, जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगे जनरेटर के लिए आने वाली धनराशि को बंद कर दिया गया था।भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों मेंपोी कट रही विद्युत आपूर्ति की जानकारी शासन स्तर पर दे दी गई है।



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story